Godda News: भू अर्जन से संबंधित मामलों को लेकर उपायुक्त ने की समीक्षा बैठक




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- उपायुक्त निशान कमर की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में गुरुवार को भू-अर्जन से संबंधित मामलों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान भू-अर्जन से संबंधित प्राप्त अधियाचना के आलोक में प्रगति कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक के दौरान जिले में सड़क और रेलवे लाइन निर्माण योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए अधिगृहित की गई भूमि, भवन संम्पदा और मार्ग में पड़ने वाले रैयती गैर वन भूमि में वृक्षों के मामले में सभी हितबद्ध व्यक्तियों को भुगतान की दिशा में अब तक हुई प्रगति का अद्यतन प्रतिवेदन लिया गया।मुख्य रूप से महागामा से हंसडीहा एनएच-133 परियोजना पर चर्चा की गई, इस पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने उपायुक्त को अवगत कराया की इस योजना के तहत महागामा अंचल अंतर्गत सभी पांच मौजा एवं पथरगामा अंचल अंतर्गत सभी 20 मौजा तथा पोड़ैयाहाट अंतर्गत सभी नौ मौजा एवं गोड्डा अंचल अंतर्गत 22 मौजा का अंश भाग विभाजन कर हितबद्ध व्यक्तियों को नोटिस निर्गत कर क्षतिपूर्ति बन्धपत्र प्राप्त कर लिया गया है। वही महागामा, पथरगामा, पोड़ैयाहाट अंचल का सभी हितबद्ध रैयतों को भुगतान कर दी गई है एवं गोड्डा अंचल अंतर्गत हितबद्ध रैयतों को भुगतान करने की कार्रवाई की जा रही है। उपायुक्त के द्वारा जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, गोड्डा को निर्देश दिया गया कि उक्त जो भी परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, उनके मामले में अधिगृहित भूमि एवं भवन संम्पदा के हितबद्ध व्यक्तियों को मुआवजा भुगतान की कारवाई को शीघ्रता से पूर्ण करें। मौके पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी कुमुदिनी टुडू सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थे।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें