Crime News : गोड्डा में नशा विरोधी अभियान को मिली बड़ी सफलता: 8 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन गिरफ्तार, जेल भेजे गए

गोड्डा, झारखंड। : गोड्डा जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार गोड्डा जिले में अवैध मादक द्रव्य पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे लगातार छापेमारी अभियान को एक बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नहर चौक स्थित गायत्री मंदिर के पीछे से 8 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इन तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

गुप्त सूचना और त्वरित कार्रवाई: 

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नहर चौक स्थित गायत्री मंदिर के पीछे कुछ लड़के ब्राउन शुगर का सेवन कर रहे हैं और अवैध रूप से इसकी खरीद-फरोख्त में भी लिप्त हैं। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस ने तत्काल एक छापेमारी टीम का गठन किया। टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर दबिश दी और तीनों अभियुक्तों को रंगे हाथों पकड़ लिया।

बरामदगी और मामला दर्ज: 


छापेमारी के दौरान अभियुक्तों के पास से कुल 08 ग्राम ब्राउन शुगर और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए। ब्राउन शुगर की कुल 12 पुड़िया और एक पारदर्शी प्लास्टिक में बंद मटमैले रंग का नमीयुक्त चिपचिपा ब्राउन शुगर मिला, जिसका कुल वजन 8 ग्राम है। तीनों मोबाइल फोन भी अलग-अलग कंपनियों के हैं। बरामदगी के बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

डीएसपी ने दी प्रेस वार्ता में जानकारी: 

इस मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी जेपीएन चौधरी ने नगर थाना में एक प्रेस वार्ता आयोजित की। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान राकेश कुमार (उम्र 27 वर्ष, पिता अनिल यादव, वर्तमान पता ग्राम गोढी, थाना गोड्डा नगर, जिला गोड्डा), सोनू कुमार (उम्र 23 वर्ष, पिता शालीग्राम यादव, सा० गोढ़ी, थाना गोड्डा, नगर जिला गोड्डा) और ओम कुमार (उम्र 21 वर्ष, पिता दामोदर कुमार झा, ग्राम अमलो, फसिया, थाना मोतिया ओपी, जिला गोड्डा) के तौर पर की गई है।

आपराधिक इतिहास और आगे की जांच: 

डीएसपी जयप्रकाश नारायण चौधरी ने यह भी बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त राकेश कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है और उसके विरुद्ध गोड्डा नगर थाना में पूर्व में भी मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता और नेटवर्क की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है, ताकि मादक पदार्थों के इस पूरे रैकेट का पर्दाफाश किया जा सके।

छापेमारी दल में शामिल अधिकारी: 

इस सफल छापेमारी दल में अंचल अधिकारी गोड्डा सदर, ऋषि राज, पुनि सह थाना प्रभारी नगर थाना गोड्डा, दिनेश कुमार महली, पुअनि रोहित कुमार यादव, नगर थाना गोड्डा, पुअनि भोलानाथ दास नगर थाना गोड्डा, पुअनि रामदेव वर्मा नगर थाना गोड्डा, पुअनि अशोक कुमार दुबे नगर थाना गोड्डा, सअनि गौरव कुमार नगर थाना गोड्डा और नगर थाना रिजर्व गार्ड सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे। पुलिस का यह अभियान जिले को नशा मुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

- भूपेंद्र कुमार चौबे, ग्राम समाचार, गोड्डा।

Share on Google Plus

Editor - न्यूज डेस्क, नई दिल्ली. Mob- 8800256688

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें