ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। एसकेपी विद्या विहार राजपुर प्लस टू आवासीय विद्यालय बांका बिहार में तृतीय वर्ग के छात्र हर्ष राज़ के जन्म दिन पर शिक्षकों ने आशीर्वाद दिए और उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए जीव विज्ञान शिक्षक सह जिला पर्यावरण विशेषज्ञ व भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी बांका जिला ईकाई प्रबंध कमेटी सदस्य प्रवीण कुमार प्रणव ने कहा कि मानव जीवन सफल साकार करने के लिए सत्य अहिंसा परमो धर्म: मार्ग पर चलते हुए माता पिता की सेवा जरुर करें। अपने घर परिवार समाज राष्ट्र और जगत कल्याण को ध्यान में रखते हुए संतुलित आहार विचार के साथ परोपकारी भावनाओं से ओत-प्रोत होकर जन हित
में कार्य करने होंगे। वैज्ञानिक सोच रखते हुए और वैज्ञानिक खोज में रुचि रखते हुए आध्यात्मिकता को भी सुरक्षित संरक्षित रखने होंगे। कभी किसी को अपने मन वचन और कर्म से तकलीफ नहीं पहुंचे इसका ध्यान रखना होगा। खूब मेहनत ईमानदारी वफादारी से पढ़ाई लिखाई करते हुए आगे बढ़ते रहें। शिक्षक पंकज बिहारी ने बताया कि हर बच्चों के उपर माता पिता और संबंधियों का अरमान रहता है कि मेरा बेटा बहुत बड़ा आदमी बने पढ़कर। जिसे ध्यान में रखते हुए हर्ष राज़ आगे बढ़ने में कामयाब हो। इसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूॅं। मौके पर मोहम्मद अनस, मोहम्मद अली ,गुलशन ,आदर्श कुमार,नयन ,आदित्य ,हरे राम ,निशांत, अमृत कुमार, अंकुश ,फरहान सहित दर्जनों छात्र शामिल थे।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें