Chandan News: जिला अधिकारी बांका ने किया चांदन प्रखंड के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण,अनियमितता बरतने वाले को लगाई फटकार

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। गुरुवार 16 मार्च को जिलाधिकारी अंशुल कुमार एवं जिला के अन्य वरीय पदाधिकारी ने चांदन प्रखंड स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर गौरीपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद मंडल दक्षिणी बारने पंचायत के मुखिया तुलसी रजक आदि ने जिलाधिकारी को गुलदस्ता भेंट किया। वहीं निरीक्षण करने आए जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम प्रखंड मुख्यालय सभागार में संबंधित कार्यालय के पदाधिकारी के साथ बैठक कर योजना से संबंधित समीक्षा किए। तत्पश्चात जिला अधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी गण प्रखंड सह अंचल कार्यालय आरटीपीएस कार्यालय, चांदन अस्पताल, आधार केंद्र, बीआरसी भवन, मनरेगा भवन, बाल विकास परियोजना कार्यालय एवं खाद्य आपूर्ति कार्यालय आदि जगहों पर पहुंच वहां के विधि व्यवस्था का जायजा लिया। जिसमें बीआरसी भवन में विधि व्यवस्था दुरुस्त करने का आदेश दिया, साथ ही आपूर्ति कार्यालय पहुंचे जहां कार्यालय में उपस्थित एजीएम को फटकार लगाते हुए एफसीआई का सारा रिपोर्ट जिला स्तरीय पदाधिकारी से तालमेल करते हुए शीघ्र भेजने को कहा गया। साथ ही प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को रेगुलर एफसीआई गोदाम को चेकअप करने का निर्देश दिया। जिसके बाद मनरेगा भवन का 

निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान इर्द-गिर्द पड़े गंदगी को साफ सफाई करने का निर्देश दिया, उसके बाद मुख्यालय स्थित पशु अस्पताल का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान पशु अस्पताल की विधि व्यवस्था को देख असंतुष्ट व्यक्त किए और कड़े हिदायत करते हुए रखरखाव में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। तत्पश्चात चांदन अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे जहां मरीजों से अस्पताल में मिलने वाली सुविधा से अवगत हुए, अस्पताल के सभी वार्डो घूम घूम कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया, इसी क्रम में अस्पताल की आगे सामने तालाब को सौंदर्य करण एवं अस्पताल के सामने तलाब होने के कारण घेराव करने का निर्देश दिए, साथ ही अभिलेखागार्ड कार्यालय पहुंचकर साफ सफाई रखने एवं रैयतों की लंबित नकल की छाया प्रति अभिलंब निष्पादन करने का निर्देश दिए एवं कागजात की रखरखाव अलमीरा आदि को दुरुस्त रखने की बात कही। इतना ही नहीं डीएम ने सभी कार्यालय पहुंचकर वहां के मुख्य अभिलेख का भी निरीक्षण किया साथी उपस्थित कर्मीयों को भी क्लास लिए, जिस से असंतुष्ट होकर संबंधित कर्मियों को कड़ी फटकार लगाई और सभी विभाग के कर्मी को पूरी तरह सजग रहने का निर्देश दिया। ज्ञात हो कि जिला अधिकारी के निर्धारित कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी पहुंचते ही सभी विभाग के कर्मी पूरी तरह सतर्क हो गए थे, जहां तहां सफाई और जमा कूड़े को साफ करा दिया गया था। सभी कार्यालय में फाइल का संसाधन सहित अस्पताल की व्यवस्था भी दुरुस्त कराया गया था। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने प्रखंड कार्यालय के बाहर एवं बाजारों मेंं लगे अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटाने का निर्देश दिया। इस मौके पर डीडीसी कौशलेंद्र कुमार के अलावा जिले के वरीय पदाधिकारी के साथ चांदन वीडियो राकेश कुमार सीओ प्रशांत शांडिल्य, चल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर ए के सिंहा, स्वास्थ्य प्रबंधक परशुराम सिंह, बीसीएम संजय कुमार प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामयश मंडल, बीईओ सुरेश ठाकुर, पंचायती राज पदाधिकारी हिमांशु शेखर आदि सहित विभाग के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन। 

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें