ग्राम समाचार न्यूज : 04 से 06 फरवरी को राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर में भाडावास के अजय पुत्र नवल किशोर, यथार्थ पुत्र मंजीत, कार्तिक पुत्र युद्धवीर, राजा पुत्र संजय कुमार ने गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वही दूसरी ओर राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप के 7 विजेता खिलाड़ी जो भाडावास के ही है मयंक पुत्र चंदर शेखर, पारस पुत्र संजय कुमार, कुणाल पुत्र बिट्टू तिवारी, देवांशु तिवारी, प्रियांशु और रवि कुमार, चेतन कुमार ने गोल्ड मेडल हासिल किया था आज गांव भाडावास में उद्घाटन समारोह में आए मंत्री बनवारी लाल कॉपरेटिव व पब्लिक हेल्थ मिनिस्टर ने इन सभी विजेता खिलाड़ी और कोच संदीप यादव संचालक द कॉम्ब्बेट किक बॉक्सिंग अकादमी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया और रेवाड़ी किक बॉक्सिंग संघ के मैनेजमेंट चंदर शेखर और चेयरमैन सुनील राव को बधाई दी और ऐसे ही आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया।
इसी सम्मान समारोह में बाबा मोहन दास जी के महंत बाबा महावीर दास ने सभी बच्चो को और कोच को बधाई दी और आशीर्वाद दिया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें