रेवाड़ी में गुप्त सूचना पर मुख्यमन्त्री उडनदस्ता की टीम उप.नि. सतेन्द्र कुमार वा उप. निरिक्षक रमेश कुमार खाद्य एंव आपूर्ति विभाग बावल की संयुक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्र बावल के गांव नांगल उग्रा में स्थित राशन डिपो को चैक किया गया। जो मौके पर राशन डिपो डिपोल्डर राजसिंह वासी नांगल उग्रा हाजिर मिला। जिसको साथ लेकर डिपो का निरीक्षण किया गया। मौका पर बाजरा 96.5 कि.ग्रा, गेहुॅ 195.5 कि.ग्रा., चीनी 16 कि.ग्रा. चीनी स्टॉक में पाई गई। जो मुताबिक पीओएस मशीन न. 108500300080 ऑनलाईन चैक करने मुताबिक पीओएस मशीन स्टॉक ठीक पाया गया। निरीक्षण के दौरान डिपो पर साईन बोर्ड नही लगे पाये तथा साईन बोर्डो पर स्टॉक भी नही दर्शाया गया था। जिस सम्बंध में उप.नि. रमेश कुमार खाद्य एंव आपूर्ति विभाग बावल द्वारा नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
इसी क्रम में उपरोक्त टीम द्वारा गुप्त सुचना पर थाना क्षेत्र बावल के *गांव प्राणपुरा में स्थित राशन डिपो को चैक किया गया।* जो मौके पर राशन डिपो होल्डर सरजीत सिंह पुत्र प्रभुदयाल वासी राणौली थाना बावल जिला रेवाडी का पुत्र भीम सिंह हाजिर मिला। जिसको साथ लेकर डिपो का निरीक्षण किया गया। जो मुताबिक पीओएस मशीन न. 108500300038 ऑनलाईन चैक करने पर वा मौके पर भौतिक निरीक्षण के दौरान गेहुॅ 3.00 क्विंटल 7 कि.ग्रा., बाजरा 3.00 क्विंटल कम पाया गया तथा चीनी 25 कि.ग्रा. स्टॉक से अधिक पाई गई है।
जो चैकिंग के दौरान डिपो धारक सरकारी राशन का गबन करना पाया गया है। इस सम्बंध में उप निरीक्षक रमेश कुमार खाद्य एंव आपूर्ति विभाग बावल द्वारा एक लिखित दरखास्त थाना बावल से मौका पर आये सउपनि. मुकेश कुमार को दी है। स्थानीय पुलिस आवश्यक कार्यवाही कर रही है।*
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें