Pathargama News: नेहरू युवा केंद्र पिपरा ने किया श्रमदान

                   



ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- नेहरू युवा केंद्र गोड्डा युवा कार्य और खेल मंत्रालय भारत सरकार के जिला युवा अधिकारी कुश कुमार के निर्देशन में नेहरू युवा केंद्र पिपरा के द्वारा पथरगामा में श्रम दान शिविर का आयोजन किया किया गया | श्रम दान शिविर में पिपरा पंचायत के सत्संग कुटी के समीप का तालाब की सफाई की गई और सार्वजनिक विवाह भवन रंगाटांड की सफाई की गई। हरिजन टोला के सार्वजनिक चापाकल के आसपास के कचरे को उठा कर एक गड्ढा में डालकर गड्ढे को ढक दिया गया ताकि उस कचरे से आस पास गंदगी और प्रदूषण न फैले | जिला युवा अधिकारी कुश कुमार ने बताया की इस शिविर का मुख्य उद्देश्य जनता में निस्वार्थ भाव से रचनात्मक कार्यों के प्रति रुचि पैदा करना है । जिससे लोगों के बीच आपसी सहयोग की भावना उपज सके। गायत्री कुमारी ने कहा की ग्राम सुधार योजनाओं के तहत ग्रामों की उन्नति को ध्यान में रखते हुए अनेक उपाय किए जा सकते हैं और एक बड़े स्तर पर तो ये उपाय लागू भी हो गए हैं,जैसे-सिंचाई के लिए नालियाँ बनाना, कुएँ खोदना, प्रकाश की उचित व्यवस्था करना, स्वच्छता, वृक्षारोपण संबंधी उपाय करना आदि। क्लब अध्यक्ष बीरेंद्र कुमार महतो ने कहा की इन्हीं बहुमुखी योजनाओं से भारत की आर्थिक दशा में सुधार किया जा सकता है। दीपक कुमार दास ने बताया की ये श्रमदान शिविर लगातार तीन दिनों तक चलेगा | पथरगामा के विभिन्न गांवों में जाकर श्रमदान शिविर का आयोजन कर साफ सफाई और निर्माण कार्य पर योगदान देंगे | मौके पर डोली, बसंती, सोनू, श्रवण, मदन, पार्वती भवानी, पूजा, रिंकी, विद्या, काजल, मधु, सीमा, अन्नु, सुनीता, बसंती, नितेश, सुमन, राजरानी इत्यादि दर्जनों छात्र छात्राएं मोजूद रहे।

अमन राज, संवाददाता पथरगामा:-

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें