Godda News: रोजगार सृजन मेले में 819 अभ्यर्थियों ने कराया अपना निबंधन 11 को मिला नियुक्ति पत्र




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट: ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस), दीन दयाल उपाध्याय -ग्रामीण कौशल योजना (डीडीयू -जीकेवाई) द्वारा गोड्डा नगर भवन में रोजगार सृजन मेले का उद्घाटन महागामा विधान सभा क्षेत्र के विधायक दीपिका पांडे सिंह, उपायुक्त जिशान कमर, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा मनोज कुमार, जेएसएलपीएस के मुख्य परिचालन पदाधिकारी बिष्णु सी परिदा, डीपीएम राहुल रंजन, स्थानीय जनप्रतिनिधि के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरूआत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को पौधा एवं शाँल देकर सम्मानित किया गया। विधायक दीपिका पांडेय सिंह के द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि सरकार अपना नियोजन नीति पर कार्य कर रही है, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं विभिन्न प्रकार की योजनाओं का जमीनी स्तर पर बहुत अच्छी तरह से कार्य कर रहे हैं, यह काबिले तारीफ है, उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा किसी भी प्रकार की योजना आती है जिसमें जेएसएलपीएस का योगदान अहम है। बताया गया कि जेएसएलपीएस द्वारा इस प्रकार के रोजगार सृजन मेला का आयोजन कर बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार देना काफी सराहनीय कार्य है। उक्त कार्यक्रम में उपायुक्त के द्वारा संबोधित करते हुए बताया गया कि ग्रामीण आजीविका को बढ़ावा देने के लिए रोजगार सृजन मेले का आयोजन किया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य जिले के बेरोजगार युवक एवं युवतियों को निजी क्षेत्र की कंपनियों में रोजगार मुहैया कराना है।

मेले में कुल 19 कंपनियों ने हिस्सा लिया है, जो आहर्ता अनुरूप जिले के सभी नौ प्रखंडों से पहुंचे अभ्यर्थियों को रोजगार मुहैया करा रही है। कहा कि विभिन्न योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है। स्वयं सहायता समूह की महिलाएं जेएसएलपीएस के द्वारा जुड़ कर विभिन्न प्रकार के सरकारी योजनाओं का जमीनी स्तर पर कार्य कर लोगों को आर्थिक रूप से समृद्ध किया जा रहा है। इस प्रकार के रोजगार सृजन मेला का आयोजन कर बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार से जोड़ा जा रहा है यह काफी सराहनीय कार्य है आगे भी इस तरह का आयोजन कर और भी बेरोजगार युवक एवं युवतियों को जोड़ने का कार्य किया जाएगा। मौके पर उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा के द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि ग्रामीण क्षेत्रों से पढ़े-लिखे लोग जानकारी के अभाव में रोजगार नहीं मिल पाता है, वैसे बेरोजगार युवक युवतियों को इस प्रकार का आयोजन कर लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने रोजगार मेले में शामिल सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने अभ्यर्थियों से नियोक्ताओं द्वारा उपलब्ध कराएं गए रोजगार के अवसर को गंभीरता से लेने को कहा। कहा कि सभी अच्छे ढंग से कार्य करें, जो भी कार्य/दायित्व नियोक्ता द्वारा दिया जाएं उसे ईमानदारी से निर्वहन करें।जेएसएलपीएस के  डीपीएम राहुल रंजन के द्वारा झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी द्वारा संचालित दीनदयाल उपाध्याय -ग्रामीण कौशल योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।अभ्यर्थियों के आहर्ता के अनुरूप 19 कंपनियों के द्वारा जिले में बेरोजगार युवक एवं युवतियों को विधायक दीपिका पांडे सिंह, उपायुक्त जिशान कमर, अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार के द्वारा सांकेतिक रूप से ऑन द स्पॉट नियुक्ति पत्र सौंपा गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान विधायक महागामा दीपिका पाण्डेय सिंह, उपायुक्त जिशान कमर अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा मनोज कुमार के अलावा अन्य अतिथियों के द्वारा विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर, रोजगार मुहैया कराने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस कार्यक्रम में मंच का संचालन जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी गोड्डा अनिल टुडू के द्वारा किया गया।उक्त कार्यक्रम में मौके पर जेएसएलपीएस के मुख्य परिचालन पदाधिकारी विष्णु सी परिदा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राहुल रंजन, जिला प्रबंधक जॉब एंड स्किल सोनाराम टूडू, जिला वित्त प्रबंधक कमलकांत सिन्हा, सामाजिक विकास जिला प्रबंधक राहुल कुमार, वीरेंद्र कुमार आजीविका प्रबंधक, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक श्री वासुदेव प्रसाद साहा, फैजान तनवीर, प्रेम प्रकाश, अरुण कुमार सवेरा, शुभम कुमार, आशीष रंजन, सुरैया, रेखा कुमारी, प्रतुशा कुमारी के अलावा जन प्रतिनिधियों एवं जेएसएलपीएस के अख्तर अंसारी, शाहिद इकबाल, क्षेत्र कर्मी शमीम अख्तर, वासुदेव कुमार, नितेश कुमार, गौतम कुमार आदि मौजूद थे।

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें