ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- बुधवार को पथरगामा बाबूपुर स्थित भरत विवाह भवन में रौनियार समाज पथरगामा प्रखंड इकाई की बैठक आयोजित की गई l बैठक के दौरान सभी लोगों ने रौनियार समाज को आगे बढ़ाने हेतु आवश्यक सुझाव दिए l बैठक में कई प्रस्ताव सामने आए जिसमें कुछ बिंदुओं पर गहन विचार विमर्श किया गया l रितेश कुमार ने सभी लोगों से अपील किया कि समाज में किसी प्रकार का भेदभाव करते हुए सभी को एकजुट होना है एवं हम लोगों को मिलकर हर एक घर को अपने संगठन से जोड़ना है l अब तक रौनियार समाज के जो भी लोग हम लोगों की बैठक से दूर हैं उन्हें जगाने का प्रयास किया जाएगा l रौनियार समाज के बुद्धिजीवी जवाहर भगत ने कहा कि समाज को संगठित करके ही समाज को आगे बढ़ाया जा सकता है वही ओमप्रकाश कुमार ने कहा कि समाज में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए ,समाज में हर व्यक्ति समान होता है l
रितेश कुमार ने समाज में फैले कुरीतिया बाल विवाह को रोकने की अपील की l शशि कुमार रौनियार ने कहा कि समाज में अमीर- गरीब, ऊंच -नीच नहीं देखा जाता हैl समाज के सभी लोग एक परिवार की तरह हैं और सभी को एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए l जिला सम्मेलन की तैयारी के लिए 15 सदस्यी संचालन समिति भी बना दिया गया है जिसमे सुनील, पंकज, सिकंदर, सोनू मुनीलाल, गौरी ,उपेंद्र, कृष्णा, अजय, रिंकू, शंकर ,मनोज , अनीश, सुशील मनीष आदि को रखा गया हैl कार्यक्रम के समाप्ति के पूर्व रौनियार समाज के सभी लोगों को अपने समाज के प्रति कर्तव्यनिष्ठता एवं समाज के प्रति ईमानदारी से कार्य करने को लेकर शपथ दिलाया गया l मौके पर जवाहर रौनियार, मनोज रौनियार, आनंद रौनियार, नगीना रौनियार,निर्मल रौनियार, दिलीप रौनियार,रंजीत रौनियार, अभय रौनियार, सिंटू रौनियार, बमशंकर रौनियार सहित काफी संख्या में रौनियार समाज़ के लोग मौजूद थे l
अमन राज रिपोर्टिंग:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें