ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। शराबियों के धरपकड़ को लेकर चलाए जा रहे अभियान में पंजवारा थाना पुलिस ने बुधवार शाम पंजवारा स्थित उत्पाद विभाग चेक पोस्ट से तीन शराबियों को गिरफ्तार किया । ये सभी झारखंड के गोड्डा जिला से शराब का सेवन कर आ रहे थे। गिरफ्तार शराबियों की पहचान बांका जिला के पंजवारा थाना क्षेत्र के माराटीकर
गांव के सुनील यादव, बाराहाट थाना क्षेत्र के बेलुटिकर गांव के नंदन यादव और झारखंड के गोड्डा जिला के पथरगामा थाना क्षेत्र के बलिया गांव के अरूण यादव के रुप में हुई है ।गिरफ्तार तीनों शराबियों को आर्थिक जुर्माना के लिए बृहस्पतिवार को पुलिस अभिरक्षा में थाना से बांका न्यायालय भेज दिया गया।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार,पंजवारा।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें