ग्राम समाचार,चांदन,बांका। राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी ड्रीम प्रोजेक्ट में सामिल सात निश्चय योजना घर घर तक लोगों को शुद्ध जल मिलने का बनाए गए नल-जल योजना अधिकारियों के साथ साथ प्रतिनिधियों के आगे सिर्फ कागज और मोबाइलों में सिमट कर रह गई है। सरकार गांव कस्बों में रहने वाले लोगों के लिए ग्राम पंचायत के लगभग वार्डों में जल नल योजना के तहत लाखों रुपए खर्च कर जल मीनार बनाया गया। जहां वार्ड क्रियान्वयन समिति गठन कर वार्ड सदस्यों को हर घर जल देने की अधिकार सोंपा गया है। लेकिन विडंबना इस बात की है कि ग्राम पंचायत मुखिया के आगे वार्ड क्रियान्वयन समिति गठन बेकार है। ऐसे ही मामला चांदन प्रखंड क्षेत्र कुसुम जोरी पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 10 के महादलित टोला की बात सामने आई है। ग्रामीणों ने बताया कि कुसुम जोरी गांव में बने जल मीनार वर्ष 2018-19 में 12 लाख 22 हजार 400 रुपए की लागत से बनाईं गई है। जहां लगभग 80 घरों के आबादी वाले व्यक्तियों को शुद्ध पानी मिलना था। लेकिन जब से यह जल मीनार बना है आज तक इस जल मीनार से पानी सही तरीके से नसीब नहीं हुआ है।बार बार मोटर ख़राब होने की शिकायत को लेकर लगभग बंद ही पड़े रहते
हैं,जब कभी कोई मीडिया द्वारा इस खबर को दिखाये जाते हैं तो अधिकारी आनन-फानन में आकर जैसे तैसे जल मीनार को चालू कर अपने मोबाइल में फोटो खींचकर चले जाते हैं। उनके जाते ही जल मीनार फिर शोभा की वस्तु बन जाती है। इस बात को लेकर वर्तमान वार्ड सदस्या बोबी देवी के पति देवराज दास ने बताया कि पुर्व के वार्ड क्रियान्वयन की कोई जानकारी हमें नहीं है, इस बार इस जल मीनार की रखरखाव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सरकार द्वारा जल मीनार मरम्मती के लिए 71 हजार रुपया आवंटित किया गया है। लेकिन वर्तमान मुखिया ममता देवी के पंचायत संचालक पुर्व मुखिया अशोक यादव द्वारा षष्टम वित्त योजना से राशि उठाव कर लिया गया और मात्र बीस हजार रुपया जिसमें 16 हजार रुपया की पंप मोटर एवं चार हजार रुपया मरम्मती खर्च कर जैसे तैसे जल मीनार को चालू कर दिया गया था। लेकिन विद्युत आपूर्ति के अभाव में जल मीनार बन्द पड़ा है जहां तहां पाइप फट चुका है। इधर जल मीनार से पानी आपूर्ति नहीं होने से घरों में लगाए गए नल पोइंट विखंडित होकर कहीं बर्बाद हो गया तो कहीं गाय बकरी बांधने के काम में लाए जा रहे हैं। इस संबंध में पंचायती राज पदाधिकारी हिमांशु शेखर ने बताया कि इस तरह की मामले को गंभीरता पूर्वक जांच कर शीघ्र जल मीनार चालू किया जाएगा।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें