ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड क्षेत्र के उत्तरी बारने पंचायत के जोगमारण गांव निवासी भूमि हीन बसंती देवी पति डालो खैरा ने ग्राम कचहरी सरपंच हरीश ठाकुर को लिखत आवेदन देकर वार्ड सदस्य के विरुद्ध जबरन आंगनवाड़ी भवन निर्माण कराने की बात कही है। लिखित आवेदन में बसंती देवी ने बताई है कि 1989 में सरकार द्वारा बन्दोबस्ती जमीन मिला था। तब से आज तक उसी जमीन पर हम पति-पत्नी जोत आवाद करते आ रहा हूं। यहां तक कि मकई कुर्थी साग सब्जी उगा कर अपने परिवार की भरन पोषण कर जिविका चलाते आ रहा हूं। जीविका चलाने के लिए बिहार राज्य सरकार के आदेशानुसार बांका के अनुमंडल
पदाधिकारी द्वारा कबलियत, एवं परवाना देखकर अंचल द्वारा राजस्व रसीद प्राप्त कर वसूली की जा रही है। बावजूद पंचायत के वार्ड सदस्य सत्ता का दबदबा कायम कर उक्त बंदोबस्ती जमीन पर आंगनवाड़ी केंद्र बनाया जा रहा है। जिससे भूमिहीन बसंती देवी दर-दर मटक के इंसाफ की गुहार लगाते हुए ठाकुर को बंदोबस्ती का कागज दिखाकर न्याय की गुहार लगाई है। वही पीड़ित बसंती देवी के पुत्री सुंदरी देवी ने बताई कि इस संबंध में चांदन अंचलाधिकारी को आवेदन दिया गया है जिसे कर्मचारी को जांच करने का आदेश जारी किया गया है। बावजूद वार्ड सदस्य जबरन आंगनवाड़ी भवन का नींव तैयार कर रहा है। तो फिर सरकार के दिए हुए बन्दोबस्ती जमीन किस काम का। अब देखना है कि सरपंच साहब इस दुखिया के साथ किस प्रकार इंसाफ करते हैं।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें