ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड स्थित परमेश्वर लाल खेमका सरस्वती शिशु विद्या मंदिर शनिवार को में संत रविदास की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य बासुकी प्रसाद साह के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। संत रैदास के तैल चित्र पर भैया बहन तथा आचार्य के द्वारा पुष्पार्चन किया गया। कक्षा चतुर्थ के भैया शिवम, प्रेम,
हर्ष, राजवीर, प्रिंस के द्वारा संत रैदास के प्रमुख कथन मन चंगा कठौती में गंगा पर नाटक प्रस्तुत किया गया। आचार्य विवेकानंद झा ने संत रैदास के जीवनी पर प्रकाश डाला। कक्षा द्वितीय से आर्यन आर्य तथा कक्षा षष्ठ से लक्ष्य ने संत रैदास के चित्र को चित्रांकित किया। जयंती प्रमुख दीपक कुमार तथा सह प्रमुख सुमन प्रसाद सिन्हा के द्वारा सफल संचालन किया गया।
सोनू गुप्ता,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें