Pathargama News: पिपरा हरिजन टोला का चापाकल 1 माह से खराब




ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- पिपरा हरिजन टोला का सार्वजानिक चापाकल करीब एक महीने से खराब पड़ा हुआ है| इस चापाकल से लगभग 800 लोग अपनी प्यास बुझाते है| इसी चापकल के पानी पर यहां के लोग घर का खाना बनाने से लेकर नहाने धोने आदि का तमाम कार्यों के लिए निर्भर हैं| ऐसे में इस चापाकल का खराब पड़े रहने से लोगों के समक्ष एक बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है| इस खराब पड़े चापाकल का हैंडल हेड आदि काफी जर्जर हो गया है और पाइप अंदर में लिक कर गया है| इस टोले के लोग आपस में चंदा कर इस चापाकल को कई बार बनवाया परंतु यह बार-बार खराब हो जाता है| वर्तमान में इस टोले के लोगों को पीने का पानी हटिया टांड़ के चापाकाल  से लाना पड़ रहा है| लोग सुबह का पीने का पानी का इंतजाम तो कर लेते है लेकिन रात के समय अंधेरे में हटिया टांड़ से पानी लाना परेशानी का सबब बन जाता है| हटिया के दिन हाट लगने के कारण चापाकाल में भीड़ का दबाव बढ़ जाता है जिससे चलते लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है| पंचायत सचिव अरविंद कुमार शाह का कहना है कि चापाकल को खोल दिया गया है और उसका प्राक्कलन भी तैयार हो चुका है| यथाशीघ्र लाभुक समिति का चयन कर चापाकल ठीक कर दिया जाएगा| ग्रामीण दीपक कुमार दास, जीतलाल दास, राकेश दास, नीतीश दास, रोशनी देवी, कैली देवी, झुनिया देवी, सूर्थी देवी ने विभाग से चापाकल का पुराने पार्ट्स को बदल कर नए  पार्ट्स लगाने की मांग की है ।

अमन राज रिपोर्टिंग:- 

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें