ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- गणतंत्र दिवस क्रीड़ा सप्ताह समारोह 2023 के अंतर्गत रविवार को नगर परिषद अध्यक्ष जीतेंद्र कुमार मंडल उर्फ गुड्डू मंडल, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा मनोज कुमार, जिला खेल पदाधिकारी गोड्डा मनोज कुमार की उपस्थिति में साइकिल रेस का आयोजन डुमरिया चौक से +2 हाई स्कूल गोड्डा तक आयोजित की गई। साइकिल रेस का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस साइकिल रेस प्रतियोगिता में कुल 53 प्रतिभागियों के द्वारा भाग लिया गया, जिसमें प्रथम स्थान पप्पू बाउरी, द्वितीय स्थान ब्रजेश हेंब्रम, तृतीय स्थान रंजीत कोड़ा के द्वारा हासिल किया गया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागियों को अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा के द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा के द्वारा बताया गया कि साइकिल रेस का उद्देश्य लोगों में फिटनेस, शारीरिक गतिविधियों और गैर-संचारी रोगों के बारे में जागरूकता पैदा करना है। उन्होंने कहा कि साइकिल चलाने से न केवल पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सकता है, बल्कि शरीर को भी स्वस्थ रखा जा सकता है।साइकिल रेस को सफलतापूर्वक संचालन के लिए विभिन्न खेलों के खेल प्रशिक्षक एवं कार्यालय स्टाफ के द्वारा टर्निंग प्वाइंट एवं सभी मोड व चौराहा के जगह-जगह पर टेक्निकल कमेटी के रूप में कार्य करते हुए कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा ट्रैफिक कंट्रोल कर प्रशासनिक सहयोग प्रदान किया गया। मौके पर कार्यक्रम में जिला आईकॉन राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता गोलाफेंक सह आयोजन समिति के संयोजक पवन कुमार सिंह, आयोजन समिति के सदस्य सुरजीत झा, विनोद कुमार बेदी, अमरेंद्र कुमार अमर, पुनीत सिंह, संतोष निराला, आशुतोष झा, गुंजन झा, प्रियवत प्रमेश, नवल बिहारी झा सहित अन्य युवा मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें