Godda News: चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार दो अभियुक्तों को भेजा गया जेल




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-   दो व्यक्ति द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल बेचने जाने की गुप्त सूचना पर गुरुवार को पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल तथा मोटरसाइकिल के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उक्त मामले में पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति चोरी का मोटरसाईकिल बेचने जा रहा है। सूचना के सत्यापन एवं छापामारी हेतु पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी नगर थाना गोड्डा के नेतृत्व में टीम का गठन करते हुए रामगढ़ रोड, हुरगु हाट के पास चेकिंग लगाया गया। चेकिंग के क्रम में दो व्यक्ति बिना रजिस्ट्रेशन नम्बर अंकित काला रंग का पेशन प्रो मोटरसाईकिल से आते देखे जाने पर जाँच हेतु रोका गया। जाँच के क्रम में उक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा मोटरसाईकिल से संबंधित कागजात मांग करने पर कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। वहीं कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया गया कि ये मोटरसाईकल चोरी कर लाये थे और हम दोनों गोड्डा मोटरसाईकिल चोरी करने गये थे। चोरी किये गए मोटरसाईकिल को विधिवत जप्त किया गया तथा मोटरसाइकिल के साथ दो व्यक्ति जाफर अंसारी एवं फैयाज अंसारी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को अग्रेतर कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान जाफर अंसारी, पिता कादिर अंसारी, ग्राम पथरा माल टोला, थाना गोड्डा नगर, स्थाई पता घटियारी, थाना सुन्दरपहाड़ी, जिला गोड्डा एवं फैयाज अंसारी, पिता नाजिर अंसारी, ग्राम पथरा माल टोला, थाना गोड्डा नगर दोनों जिला गोड्डा के रूप में की गई।छापेमारी में बिना रजिस्ट्रेशन नम्बर अंकित काला रंग का पेशन प्रो मोटरसाईकिल, चेचिस नंबर एमबीएलएचए10बीएसकीएचबी29422, इंजन नंबर एचए10ईभीजीएचबी32348 को जब्त किया गया। छापेमारी टीम में उपेन्द्र कुमार महतो, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी, नगर थाना, गोड्डा एवं गोड्डा नगर थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें