Chandan News: चांदन पुलिस को लगातार कामयाबी,भारी मात्रा में शराब के साथ तस्कर समेत दो वाहन किया जब्त

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चांदन थाना अंतर्गत झारखंड बॉर्डर दर्दमारा स्थित रहने के कारण पुलिस अधीक्षक डॉ० सत्य प्रकाश के निर्देश पर बेलहर प्रक्षेत्र एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह के नेतृत्व में चांन्दन  थाना अध्यक्ष नसीम खान व पुलिस बल के साथ शराब तस्करों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। वहीं ताजा मामला गुरुवार 12 जनवरी को अहले सुबह पांच बजे दीवा गस्ती अभियान चलाकर अभियान में सामिल बेलहर प्रक्षेत्र एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह के संयुक्त में वाहन जांच के क्रम मेंं चांदन देवघर मुख्य मार्ग स्थित बेहंगा पुल के समीप एक स्कॉर्पियो सहित मिल्क पिकअप वाहन में भारी मात्रा मेंं शराब के साथ मिल्क वाहन के चालक और पासर गिरोह के दो सदस्य कुल तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया। बताया गया कि मिल्क पिकअप वाहन के कन्टेनरों में झारखंड से छुपा कर ले जा रहे पार्टी स्पेशल के 750 ml की 156 बोतल 375ml की 456 बोतल 180ml की 960 

बोतल, एवं इंप्रेयल स्टाइल कंपनी के 750ml की 204 बोतल 375ml की 672 बोतल 180ml की 960 बोतल जबकि महिंद्रा स्कार्पियो वाहन से आठ पेटी में रखे पार्टी स्पेशल कंपनी का 384 बोतलों में कुल 934.92 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया। साथ में दोनों प्रयुक्त वाहन समेत पिकअप चालक बेगूसराय जिला अंतर्गत चरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के आकोपुर निवासी बलबीर कुमार सिंह पिता निरंजन सिंह एवं स्कार्पियो चालक सह मालिक बेगूसराय जिला बीरपुर थाना निवासी मोहम्मद फारुक पिता मंजूर, एवं भगवान पुर थाना के तेलनजोगिया निवासी अंशुल कुमार पिता महेश सिंह को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष नसीम खान ने बताया की पकड़े गए दोनों गाड़ियों के मालिक पर केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार चालक सहित पासर के विरुद्ध मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत करवाई करते हुए  शुक्रवार को बांका जेल भेजा जाएगा। ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी एक पिकअप वाहन में आलू प्याज कि आड़ में छुपा कर ले जा भारी मात्रा शराब बरामद किया गया था, वहीं एक सप्ताह पहले भी शराब तस्करों ने पिकअप वाहन में लोडेड मार्वल प्लेट के निचे छुपा कर ले जा पार्टी स्पेशल के विदेशी शराब जब्त किया था जिसमें शराब तस्कर सह चालक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया था। इस प्रकार चांदन पुलिस को शराब की खेप पकड़ने में लगातार कामयाबी हासिल हो रही है।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें