Bounsi News: गुरुधाम आश्रम में परम गुरु श्यामा चरण लाहिरी की मनाई गई जयंती

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड स्थित गुरुधाम आश्रम में आयोजित पांच दिवसीय वसंतोत्सव के दूसरे दिन परम गुरु श्यामा चरण लाहिरी का वार्षिकोत्सव मनाया गया। विदित हो कि उत्सव के पहले दिन गुरुधाम आश्रम के संस्थापक योगीराज भूपेंद्र नाथ सान्याल का जन्म उत्सव मनाया गया था। सुबह में कार्यक्रम की शुरुआत मंगल आरती से की गई। जबकि 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक गुरुधाम के विद्वान पंडित देव नारायण शर्मा की मौजूदगी में परम गुरुदेव की विधिवत पूजा अर्चना की गई। मंदिर प्रांगण में बने मंच से भजन कार्यक्रम और गीता पाठ की प्रस्तुति की जा रही है। मुख्य मंदिर में पूजा अर्चना के बाद 


देश के विभिन्न प्रांतों से आए गुरु भाई बहनों के द्वारा पूजा अर्चना की गई और प्रसाद का वितरण किया गया। गुरुधाम आश्रम में 5 दिवसीय वसंत उत्सव के मौके पर कल दरिद्र नारायण की सेवा की जाएगी। विदित हो कि गुरुधाम आश्रम परिसर का यह मुख्य कार्यक्रम है। जहां सैकड़ों की संख्या में दरिद्र नारायण को बिठाकर भोजन कराया जाता है। विदित हो कि क्रिया योग की साधना के लिए गुरुधाम आश्रम की स्थापना की गई थी। गुरुधाम उत्सव कमेटी से जुड़े पंडित गंगाधर मिस्र के अनुसार श्यामाचरण लहरी को उनके शिष्य लहरी महाशय के नाम से जानते हैं। उन्होंने क्रिया योग और स्कूल की स्थापना अपने गुरु महावतार बाबा की आदेश से किया था और आज भी यहां पर क्रिया योग की शिक्षा देने का कार्य किया जाता है।

सोनू गुप्ता,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें