Banka News: सीबीएसई बारहवीं कक्षा की प्रायोगिक परीक्षा एसकेपी और डीएवी में संपन्न

ब्यूरो रिपोर्ट,ग्राम समाचार,बांका। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित सीबीएसई +२ प्रायोगिक परीक्षा लेने पहुंचे एसकेपी विद्या विहार राजपुर प्लस टू आवासीय विद्यालय बांका से जीव विज्ञान शिक्षक प्रवीण कुमार प्रणव ने सोमवार, मंगलवार और बुधवार को भागलपुर के एसकेपी और डीएवी स्कूल में परीक्षा लेकर संपन्न किए। जिसमें एसकेपी में जीव विज्ञान विषय में 182 छात्रों का पंजीकरण हुआ था परन्तु सात अलग-अलग सत्र में  संचालित परीक्षा में कुल 179 उपस्थित होकर परीक्षा दिए और तीन छात्र अनुपस्थित रहे। प्रवीण कुमार प्रणव  एसकेपी विद्या विहार मंदरोजा भागलपुर पहुंच कर प्राचार्य और निदेशक मणिकांत विक्रम को पुस्तक जीवन चक्र सादर सप्रेम समर्पित किए। प्रयोगशाला 

पहुंच कर परीक्षा शुरू करवाया। यहां आंतरिक परिक्षक रुचि, निवेदिता और बाह्य परिक्षक प्रवीण कुमार प्रणव थे। वहीं लागातार इस कड़ी में डीएवी बरारी भागलपुर  गंगा नदी के तट पर स्थित शिक्षण संस्थान में प्रायोगिक परीक्षा लेने आए जीव विज्ञान शिक्षक सह पर्यावरण विशेषज्ञ व भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी बांका जिला ईकाई प्रबंध कमेटी सदस्य तथा अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा हेडक्वार्टर वासिंगटन डीसी से संबद्ध प्रवीण कुमार प्रणव ने पहुंचते ही प्राचार्य रमेश चंद्र शर्मा को अपनी पांचवीं पुस्तक जीवन चक्र सादर सप्रेम समर्पित किए। पुस्तक पाकर व उलट-  पलट कर देखकर काफी प्रसन्न हुए और बोल पड़े कि शिक्षक बायलोजी के और पुस्तक लिखे हिन्दी में! बहुत सुन्दर! यहां सभी चौबीस छात्रों ने परीक्षा में शामिल होकर परीक्षा दिए। जिसमें आंतरिक परिक्षक मारुति नंदन गुप्ता तथा बाह्य परिक्षक प्रवीण कुमार प्रणव ने संयुक्त रूप से संपन्न किया।

कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें