ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- पथरगामा मुख्य चौक पर टेंपो चालकों के द्वारा सड़क सुरक्षा को ताक पर रखकर कानून को ठेंगा दिखाते हुए अपनी टेंपो को जहां-तहां खड़ी कर देने से जहां अक्सर सड़क जाम लग जाता है जिसके चलते लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो जाती है वही सड़क दुर्घटना का द्वार भी खुल जाता है l पथरगामा चौक से बरमसिया की ओर जाने वाले रास्ते के मुहाने के दोनों तरफ हमेशा ऑटो चालक अपनी गाड़ी को खड़ी कर पैसेंजर लेते हैं जिसके चलते उत्तर अथवा दक्षिण की तरफ से आने वाले वाहन अथवा पैदल यात्रियों को सामने की स्थिति का भास ही नहीं हो पाता है जिसके चलते दुर्घटना के आसार बढ़ जाते हैं l पथरगामा चौक के ठीक आगे बासुकीनाथ पेट्रोल पंप के पास पंप मालिक के मना करने के बावजूद दोनों बगल ट्रक खड़ा कर ड्राइवर कहीं घूमने निकल जाता है इसके चलते भी सामने का रास्ता साफ दिखाई नहीं पड़ता है परिणाम स्वरूप कई बार दुर्घटना घट चुकी है| ऐसा नहीं है कि प्रशासनिक पदाधिकारियों का इस समस्या पर नजर नहीं है नजर है कई बार ऑटो चालकों और पंप के पास खड़ा करने वाले ट्रक चालकों को डांट फटकार लगाई गई है| मामला कुछ दिन ठीक-ठाक रहता है फिर ढाक के तीन पात बन जाता है| इस समस्या के बाबत अंचलाधिकारी संतोष बैठा का कहना है कि थाना प्रभारी अरुण कुमार को निर्देशित कर दिया गया है कि ऐसा करने वाले तमाम टेंपो चालकों को एक बार फिर प्रेम से समझा दिया जाए और अगली बार ऐसा करते नजर आएंगे तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए और उनकी गाड़ी को जप्त कर लिया जाए कई बारl
अमन राज:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें