ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती शनिवार को धूमधाम के साथ मनाई गई। इस मौके पर प्लस टू उच्च विद्यालय पंजवारा में एक कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के शिक्षकों ने देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की। इस मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक विमल कुमार विनोद में डॉ राजेंद्र प्रसाद की जीवनी का वर्णन छात्र छात्राओं के बीच किया एवं उनके
जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का संदेश दिया। मौके पर विद्यालय के शिक्षक धर्मेंद्र कुमार निराला, जनरल जिया,पुष्पलता कुमारी, मनीषा कुमारी ,अमृता कुमारी सहित अन्य शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं ने भी राजेंद्र बाबू के जीवनी पर प्रकाश डाला एवं उनके जीवन से जुड़े प्रेरक प्रसंगों की चर्चा की। इस मौके पर विद्यालय के संगीत शिक्षक कौशल किशोर मिश्रा द्वारा प्रस्तुत भजनों ने की सभी को मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक अजय कुमार सिंह ने किया। मौके पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक मौजूद रहे।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें