Godda News: 20 लीटर अवैध देसी शराब के साथ दो गिरफ्तार




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  पुलिस की मिली गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब को विभिन्न दुकानों में पहुंचने वाले दो व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार लिया। उक्त मामले में पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा के निर्देशानुसार अवैध शराब के विरूद्ध विशेष अभियान के क्रम में सोमवार को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम मोतिया में अडानी पावर प्लांट के आसपास की दुकान में अवैध देशी महुआ शराब को देने वाला है। उक्त सूचना के आलोक में छापामारी कर राजकुमार पंडित के नास्ता दुकान के पास 10-10 लीटर के दो जार में कुल 20 लीटर महुआ शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। जिसमें एक ने अपना नाम राजेश कुमार मण्डल, उम्र 35 वर्ष, पिता स्व० गुरूपद मण्डल, सा० सबैयजोड़ा, थाना गोड्डा (मु०), जिला गोड्डा एवं दूसरे ने अपना नाम राज कुमार पंडित, उम्र करीब 38 वर्ष, पिता वकील पंडित, सा० सिकटिया, थाना मोतिया ओ०पी०, जिला गोड्डा बताया तथा महुआ शराब की खरीद बिक्री करने की बात को भी स्वीकार किया। उक्त आरोप में दोनों के विरुद्ध गोड्डा (मु०) मोतिया ओ०पी० थाना कांड संख्या 354/2022, दिनांक 26/12/22 सुसंगत धाराओं के तहत कांड दर्ज कर माननीय न्यायालय में न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।छापामारी दल में पुलिस पदाधिकारी/ कर्मी में पु०अ०नि० अशोक कुमार, प्रभारी मोतिया ओ०पी०, स०अ०नि० सहदेव प्रसाद, मोतिया ओ०पी० रिर्जव गार्ड मौजूद थे।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें