ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी थाना क्षेत्र के मरसा गांव में अगलगी की घटना के बाद पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है। मालूम हो कि सोमवार की देर शाम संध्या आरती के दौरान घर में आग लग गई थी। फुस के घर में इतनी तेजी से आग पकड़ी कि, देखते देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। जिसे संभालना काफी मुश्किल हो गया और धीरे-धीरे पूरा घर जलकर राख हो गया। अगलगी की घटना में पीड़ित आनंदी पासवान के घर का रखा हुआ सारा अनाज,
बर्तन, मोटर पंप, साइकिल, नगद रुपए सहित अन्य सामान जलकर राख हो गई। बताया जाता है कि, इस घटना में करीब ₹200000 की संपत्ति का नुकसान हुआ है। मंगलवार को प्रखंड प्रमुख बिरसा सोरेन ने जनप्रतिनिधियों के साथ पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। आर्थिक सहायता के साथ-साथ प्रखंड प्रमुख ने सरकार की स्तर से मिलने वाली सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर कैरी पंचायत डॉली कुमारी सहित अन्य लोगों ने आनंद पासवान को सरकारी दिलाने की मांग की है।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें