रेवाड़ी, 26 नवंबर सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने सभी ग्राम सरपंचों को संदेश देते हुए कहा कि सभी पंचायतें मिलकर काम करें तभी क्षेत्र का विकास होगा।
सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल शनिवार को लोक निर्माण विश्राम गृह बावल में रेवाड़ी, बावल व धारूहेड़ा खण्ड के बावल विधानसभा क्षेत्र में आने वाले गांवों के नवनिर्वाचित पंच सरपंचों के सम्मान समारोह में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित सरपंच अपने-अपने गांवों की समस्याओं को चिन्हित करें तथा उनके स्थायी समाधान के सभी विकल्पों पर विचार करते हुए जन सहयोग से ही प्रस्ताव तैयार करवाएं, जिससे गांवों का चहुंमुखी एवं सर्वांगीण विकास संभव हो सके।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में ग्रामीण अंचल के विकास को रफ्तार देने के लिए गांवों की सबसे छोटी सरकार का गठन किया जा चुका है। सरपंच अब गांवों की कायाकल्प करने के लिए जी जान से जुट जाएं। उन्होंने सरपंचों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गांवों में आ रही समस्याओं का एक साथ मिलकर समाधान किया जाएगा, ताकि आमजन की परेशानियों का निवारण किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास को लेकर हर क्षेत्र में समान रूप से विकास करवा रहे हैं।
डा. बनवारी लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने विकास कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए गांवों में ग्राम दर्शन पोर्टल व शहरों के लिए नगर दर्शन पोर्टल बनाया गया है। इसके माध्यम से आम आदमी को भी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए अपनी बात रखने व उसके समाधान करवाने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। उन्होंने बताया कि इन पोर्टल पर आम लोग अपनी मांग, शिकायत और सुझाव भी दे सकेंगे। पोर्टल पर हरियाणा के प्रत्येक निकायों व गांवों में क्रियान्वित किए जा रहे विकास कार्यों सहित नए विकास कार्यों की मांग का संपूर्ण डाटा ऑनलाइन उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि ग्राम दर्शन पोर्टल का मुख्य उद्देश्य वेबसाइटों के माध्यम से सभी सरकारी सेवाओं को नागरिकों के लिए सुलभ बनाना है। उन्होंने कहा कि हर गांव में आमजन की मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में निरंतर काम किया जा रहा है। हलके के ग्रामीण क्षेत्र में स्वीकृत करवाए गए कार्यो को तेजी से पूरा करवाने के लिए पंचायत प्रतिनिधि जिम्मेवारी लें और उन कार्यो को अभी से ही अमलीजामा पहनाने के लिए तत्पर हो जाएं ताकि लोगों को शीघ्र विकास परियोजनाओं का फायदा पहुंचाया जा सके।
इसके उपरांत सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कुंड गांव में बाबा ध्यान दास मंदिर में खोल खण्ड के नवनिर्वाचित पंच सरपंचों के सम्मान समारोह में शिरकत कर जीत की बधाई व शुभकामनांए दी। उन्होंने नवनिर्वाचित सरपंच अपने-अपने गांव में विकास और समस्याओं को चिन्हित करते हुए उनका शानदार रोडमैप तैयार करें, जिससे गांवों का चहुंमुखी एवं सर्वांगीण विकास संभव हो सके।
सहकारिता मंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को संविधान दिवस की बधाई व शुभकामनाएं भी दी तथा मुंबई हमले की वर्षगांठ पर हमले में मारे गए नागरिकों व शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। उन्होंने कहा कि पूरे देश में भाजपा का परचम फहरा रहा है। उन्होंने कहा कि गुजरात में भी पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा सरकार बनाएगी।
सहकारिता मंत्री डॉ बनवारीलाल इस अवसर पर आमजन से भी रूबरू हुए तथा उनकी समस्याओं को भी सुना और उनका शीघ्र समाधान करवाने के लिए मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए।
कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री रविंद्र राजू व जिलाध्यक्ष हुकमचंद यादव, जितेंद्र यादव मंडल अध्यक्ष खोल, अमरजीत सिंह मंडल अध्यक्ष बावल, जिला अध्यक्ष एससी मोर्चा राम सिंह सामरिया, जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा जयवीर योगी,यशु चेयरमैन, डॉ अरविंद यादव, हीरा लाल पनवाड़, कुलदीप चौहान सहित अन्य कार्यकर्तागण मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें