Rewari News : खड़गवास गांव के सरपंची चुनाव में बोगस मतदान कराने का आरोप, जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत दी

  

रेवाड़ी जिले के खड़गवास गांव में सरपंच पंच के प्रत्याशी रहे सतपाल ने सरपंच पद के चुनाव के दौरान बोगस वोट डलवाने का आरोप लगाते हुए उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग एवम जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखित शिकायत दी है।शिकायत में सतपाल ने आरोप लगाया है कि गत 12 नवंबर को हुए सरपंच के चुनावो में वे स्वयं सरपंच पद के प्रत्याशी थे ।उन्होंने आरोप लगाया की चुनाव के दौरान खड़गवास गांव के वार्ड न 6 से कुल 150 मतदाताओं ने मतदान किया । इस वार्ड में कुल 158 मतदाता है,जिसमे से पांच मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है,जबकि पांच मतदाता सर्विस में होने की वजह से गांव से बाहर अपनी ड्यूटी पर मोजूद थे।इनके अलावा पांच और मतदाता किसी अपने व्यक्तिगत और कारणों से 12 नवंबर को अपने गांव खडगवास में मोजूद नही थे। इस हिसाब से इस वार्ड न 6 से केवल 143 वोट ही डाली जानी थी लेकिन इस वार्ड से कुल 150 वोट डाली गई है । अत गलत मतदान के कारण खड़गवास गांव के पंच एवम सरपंच के परिणाम भी गलत जारी किए गए है । अत सतपाल ने गलत घोषित किए गए चुनाव परिणामों से निर्वाचित प्रत्याशियों की होने वाली शपथ पर तुरंत रोक लगाने की मांग की गई है।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें