Pathargama News: होम्योपैथिक कॉलेज अस्पताल परसपानी में क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया



ग्राम समाचार पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- झारखंड राज्य के 22 वां  स्थापना दिवस के उपलक्ष में  राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवम् अस्पताल परसपानी में झारखंड दिवस के अवसर पर इंटर कॉलेज क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया | चैंपियनशिप का उद्घाटन प्रिंसिपल डॉक्टर उषा यादव ने रिबन काटकर किया। पहला मैच 2016-17 बनाम 20-21के बीच खेला गया जिसमें 20-21 ने टॉस जीतकर ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया| बैटिंग करने उतरी 16-17 टीम ने कुल 12 ओवरों में 118 रन बनाए जिसमें रमेश मुर्मू ने सर्वाधिक 43 रन का योगदान दिया और अभिषेक गोलू ने 22 रन बनाए| गेंदबाजी में अरशद को तीन विकेट मिले और एक एक विकेट शशि वा सौरभ को मिले| जवाबी परी खेलने उतरी 20- 21 की टीम 9.3 ओवर में ही 120 रन बनाकर लक्ष्य को हसिल कर लिया|

30 गेंद में 86 रन बनाकर नबाद रहे तौसीफ खान को मैन ऑफ द मैच चुना गया| रमेश को एक विकेट मिला कादीर को एक विकेट मिला| दूसरा मैच संयुक्त 17 और 18 बनाम 19-20 के बीच खेला गया जिसमें संयुक्त 17 और 18 ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का फैसला किया और 19 - 20 ने 12 ओवर में 162 रन बनाए | जिसमें प्रेम राज ने 56 रन का योगदान दिया और सरफराज ने 41 रन बनाए| जवाबी पारी खेलने आए 17 और 18 की टीम 132 रन ही बना पाए | गुलशन ने स्वार्धिक 47 रन बनाए प्रेम राज को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। मौके पर प्रोफेसर डॉo आई. डि. दास, डॉo सौरभ राठौर, डॉo एम. सी. सूरी, डॉo डी.के. देवांशु, एम. ओ. अभिषेक गोलू, और विद्यार्थी उपस्थित थे।

अमन राज:-

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें