Chandan News: प्रखंड क्षेत्र में भूमि विवाद का मामला लम्बित से मार पीट व खुनी खेल में इजाफा

ग्राम समाचार,चान्दन,बांका। सिलजोरी पंचायत के घरवाटीला गांव में वर्षों से चल रहा भूमि विवाद अब खूनी खेल में बदल गया है। जानकारी के अनुसार धरावाटीला निवासी कोका मंडल, कटी मंडल एवं ठाकुर मंडल के पूर्वज द्वारा जमीन, क्रेता सुरेश दास, अर्जुन दास, श्रीकांत दास के पूर्वजों के पास बेचा गया था, जिसे लेकर उसी जमीन पर वर्षों से विवाद चल रहा है। जो चांदन थाना में लगने वाले जनता दरबार में भी मामला चल लंबित होने बात सामने आ रही है।  बावजूद दोनों पक्षों द्वारा बीते शनिवार को भी घर तोड़ने एवं मारपीट का मामला सामने आया था। जो चांदन पुलिस द्वारा मामला भी दर्ज कर लिया है जिसकी जांच पड़ताल जारी है। उसके बावजूद भी रविवार को शाम करीब चार बजे 

दोनों पक्षों के बीच कहा सुनी होते-होते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया । जिसमें दोनों पक्षों से दर्जनों व्यक्ति घायल हो गए। जिसमें प्रथम पक्ष से घायल कटी मंडल, कांग्रेश मंडल, कामेश्वर मंडल, ठाकुर मंडल, गीता देवी, कोंका मंडल, धर्मेंद्र मंडल, कैलाश मंडल शामिल है। वहीं दूसरे पक्ष में सुरेश दास, बलराम दास, मुसाफिर दास, सिकंदर दास, सुरजी देवी, अनिता देवी, दिनेश दास, मोहन लाल दास, बबलू दास, श्रीकांत दास, अजय दास, झुमा देवी वगैरह, जख्मी हो गया है। जिसे लेकर दोनों पक्षों द्वारा अपने अपने तरफ से पुनः चांदन थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। हालांकि चांदन पुलिस ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए चांदन स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया एवं मामले की छानबीन कर रही है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष नसीम खान ने बताया मामले को जांच दोषी के विरुद्ध कार्रवाई कि जाएगी।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन। 

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें