Rewari News : रेजांगला युद्ध के हीरक जयंती समारोह के लिए नवनियुक्त सीडीएस बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किए

ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : रेजांगला युद्ध के हीरक जयंती समारोह में 18 नवंबर को मुख्य अतिथि के रूप में नवनियुक्त चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान को रेवाड़ी आमंत्रित किया गया है । रेजांगला शौर्य समिति की आम सभा बैठक में आज यह निर्णय लिया गया । साउथ वेस्टर्न कमांड के मुखिया लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह भिंडर को समारोह की अध्यक्षता के लिए निमंत्रण भेजे जाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया । 



कर्नल ओपी यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई आम सभा की बैठक में 17 नवंबर को रेजांगला समारोह की पूर्व संध्या पर रेजांगला युद्ध स्मारक पर साहित्यकार सत्यवीर नाहड़िया द्वारा लिखित व जाने माने अभिनेता विजय भाटिया द्वारा निर्देशित 'दिवाली बासठ की' नाटक का मंचन भी किया जाएगा । नाटक में बंजारा,मित्रम तथा श्रीजी इंटरटेनमेंट के कलाकार भाग लेंगे । समारोह की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए 27 अक्टूबर को रेजांगला युद्ध स्मारक पर कश्मीर रक्षा दिवस मनाने  और 1947-48 के इस युद्ध में जिला के शहीद हुए कोसली निवासी जमादार जगदेव सिंह व लूला अहीर निवासी फ्लाइंग ऑफिसर बलवंत सिंह के परिजनों को सम्मानित किए जाने का निर्णय भी लिया गया ।

इस अवसर पर समिति के महासचिव राव नरेश चौहान राष्ट्रपूत, रेजांगला युद्ध के योद्धा कप्तान रामचंद्र यादव, कप्तान भोला राम यादव, कप्तान चंदगीराम यादव, कप्तान राजेंद्र सिंह यादव, सूबेदार मेजर धर्मदेव यादव, कप्तान विनोद यादव, कप्तान रामकुमार, कप्तान चंदन सिंह, अभिनेता निदेशक विजय भाटोटिया, वेद प्रकाश शर्मा, यशवंत शास्त्री, सूबेदार मेजर सुखबीर सिंह, राकेश खरखड़ा, सूबेदार जौहरी सिंह,हवलदार रामअवतार, यशराज खोला, विनय सैनी एडवोकेट आदि प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे ।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें