Rewari News : 1947 युद्ध के शहीद व शूरवीर परिवारों को रेजांगला युद्ध स्मारक पर 'कश्मीर रक्षक' सम्मान प्रदान किया

 


रेवाड़ी : जम्मू कश्मीर रियासत का भारत राष्ट्र में विलय प्रक्रिया को सुरक्षा कवच प्रदान करने में रेवाड़ी के रणबांकुरों का उल्लेखनीय योगदान रहा है । रेजांगला शौर्य समिति के तत्वाधान में 1947-48 के पाक कबीलाई घुसपैठियों से हुई लड़ाई मे सर्वाधिक सैनिक आफिसर देने वाले जिला के  कोसली गांव के जमादार जगदेव सिंह, लूला अहीर गांव के फ्लाइंग ऑफिसर बलवंत सिंह यादव व धामलावास गांव के सिपाही अमीलाल ने दुश्मन से लोहा लेते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया । इसी प्रकार 4 शूरवीरों को वीरता पदक तालिका की तीसरी पायदान वाले वीर चक्र से सम्मानित किया गया । कप्तान ईश्वर सिंह यादव नई अनाज मंडी, लेफ्टिनेंट कर्नल भगवान सिंह नया गांव सादत नगर , कर्नल होशियार सिंह डहीना, हवलदार हीरालाल मुंढलिया को जीते जी उत्कृष्ट बहादुरी के लिए वीर चक्र प्रदान किया गया । कर्नल रणबीर सिंह यादव की अध्यक्षता में आज रेजांगला युद्ध स्मारक पर इनके परिजनों को 'कश्मीर रक्षक' अलंकृण से सम्मानित किया गया । छत्तीसगढ से पधारे ब्रिगेडियर प्रदीप यदू ने अपने मुख्य अतिथि सम्बोधन में इलाके व कौम की उत्कृष्ट सैन्य परम्परा का हवाला देते हुए देश भर  में मिशन अहीर रेजीमेंट को पहुंचाने की आवश्यकता बताई ।



कर्नल रणबीर सिंह यादव ने अध्यक्षीय संबोधन में कुर्बानी का जत्था तैयार करने व राजनेताओं को शहीद व सैनिक कल्याण में बढ़चढ़कर भाग लेने के लिए बाध्य करने की रणनीति बनाने का आह्वान किया । 

जिला म्युनिसिपल कमीश्नर श्रीमती सुभीता ढाका ने प्रशासन की तरफ से शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर वीर एंव शहीद परिवारों से मुलाकात की ।



18 नवंबर को रेजांगला युद्ध की हीरक जय॔ती पर रेवाड़ी में होने वाले भव्य आयोजन में युद्ध वीरांगनाओं के साथ पिछले 16 वर्षों में शहीद परिवारों की जिन बालिकाओं को समिति द्वारा पांच पांच हजार रुपए के विकास पत्र प्रदान किए उन्हें भी पुन सम्मानित करने का निर्णय लिया गया । कर्नल ओ पी यादव ने आभार व्यक्त किया ,संचालन महासचिव राव नरेश चौहान राष्ट्रपूत का रहा ।

इस अवसर पर ब्रिगेडियर जितेंद्र यादव, उनकी बहन श्रीमती सुमित्रा यादव, श्रीमती मंजू यदू, राव केहर सिंह एडवोकेट, रमेश राव पायलट,कप्तान चंदगीराम, कप्तान भोलाराम यादव, कप्तान चंदन सिंह,कप्तान बलबीर सिंह, कप्तान राजेंद्र सिंह,सूबेदार मेजर धर्मदेव,सरताज यादव,राकेश खरखड़ा, इकबाल सिंह, हरीश चन्द्र, यशवंत सिंह,रत्नप्रकाश,श्रीमती नविनदरा यादव,हवलदार राजपाल यादव, अजय सिंह, जयप्रकाश, रवि यादव, संजय यादव , अजीत यादव आदि उपस्थित रहे ।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें