ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- स्थानीय विधायक अमित कुमार मंडल ने प्रखंड अंतर्गत केंदुआ गांव के तेंदुआ जोरिया पर जल संसाधन (लघु सिंचाई) विभाग के तहत राज्य संपोषित योजना अंतर्गत ₹177.57 लाख की लागत से बनाए जाने वाले श्रृंखलाबद्ध चेक डैम निर्माण कार्य का शिलान्यास किया| इसके बाद विधायक ने इसी गांव में जल संसाधन (लघु सिंचाई) विभाग के तहत राज्य संपोषित योजना अंतर्गत 49.57 लाख रुपए की लागत से सरकारी तालाब के जीर्णोद्धार हेतु शिलान्यास किया|
अमन राज:-

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें