ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- महिला महाविद्यालय गोड्डा में चल रहे विशेष शिविर के पांचवें दिन योगाभ्यास के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई एवं छात्राओं को सांस्कृतिक गतिविधियों की जानकारियां देकर अलग-अलग दिन में अलग-अलग आयोजन करने का निर्देश दिया गया छात्राओं ने कॉलेज परिसर की सफाई की अपनी-अपनी इकाइयों के बैनर तले कार्यक्रम में यूनिट 1 की प्रोफेसर सुमन लता मैडम यूनिट 2 से प्रोफेसर रेखा कुमारी यूनिट 3 से डॉक्टर सावरा तबस्सुम यूनिट 4 से प्रोफेसर नूतन झा छात्राओं को अपने अपने गोद लिए गांव में जाकर स्वास्थ्य शिक्षा एवं स्वच्छता की जानकारी दी एवं उसकी महत्ता को बताया कि स्वच्छ समाज निर्माण के लिए यह कितना महत्वपूर्ण है|
सुरजीत झा:-


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें