ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी थाना क्षेत्र के कुशमाहा गांव में शुक्रवार को बांस काटने के दरमियान ग्राइंडर मशीन की चपेट में आ जाने से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मिली जानकारी के अनुसार कुशवाहा गांव निवासी ज्योतिष मंडल बांस काट रहा था। इसी दरमियान ग्रेंडर मशीन से हाथ फिसलने के कारण ग्राइंडर मशीन की चपेट में आ
जाने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से युवक को रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ उत्तम कुमार ने युवक का प्राथमिक उपचार किया। उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि, हाथ फिसल जाने के कारण ग्राइंडर मशीन की चपेट में आने पर पैर एवं हाथ में गहरा जख्म युवक को आया है।
कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें