Bounsi News: बारापघार स्थित कलबलचक मैदान में आयोजित चंगाई प्रार्थना सभा के आज अंतिम दिन उमड़ी भीड़

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र स्थित बारापघार गांव के कलबलचक मैदान में तीन दिवसीय चंगाई प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था। चंगाई प्रार्थना सभा में आज अंतिम दिन की प्रार्थना में प्रभु यीशु के द्वारा दिए गए वचनों को बतलाया गया। बताते चलें कि इस चंगाई प्रार्थना सभा में मुख्य रूप से रायमन हांसदा के द्वारा लोगों को प्रभु यीशु मसीह के द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों को बताया जा रहा है। रायमन हांसदा द्वारा इस चंगाई सभा में बताया गया कि, प्रभु यीशु परमेश्वर के पुत्र हैं। उनकी शरण में आने वाले लोगों को परमेश्वर पाप से मुक्त करते हैं। उन्होंने मनुष्य को एक दूसरे से प्रेम करने का संदेश दिया है तथा सभी को सच्चाई के साथ और बुराइयों से दूर रहना चाहिए। परमेश्वर से मुंह मत मोड़ो। एक दिन आप उनसे आमने-सामने मिलेंगे। मन फिराएं और यीशु मसीह को खोजें, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए। उन पर विश्वास करो, और आप अपने सभी पापों के लिए क्षमा प्राप्त करेंगे और 


परमेश्वर के साथ शांति प्राप्त करेंगे। ज्ञात हो कि यह चंगाई सभा 12 अक्टूबर को आरंभ हुआ जो 14 अक्टूबर तक चला। इस प्रार्थना सभा में बिहार-झारखंड-बंगाल के साथ-साथ सीमावर्ती क्षेत्रों से क्रिश्चियन समुदाय के लोग भाग लेने के लिए पहुंचे थे। देखा गया कि कल भी झारखंड से बहुत सारे व्यक्ति चंगाई स्थल पर एकत्रित हुए। बताते चलें कि इस चंगाई सभा में जो भी व्यक्ति आये थे, उनके रहने और खाने की पूरी व्यवस्था आयोजन कमेटी के द्वारा की गई थी। यहां रहना और खाना-पीना बिल्कुल फ्री था। सुबह दाल-भात एवं रात्रि में खिचड़ी खाना में दिया जाता था। प्रतिदिन कार्यक्रम प्रातः 10:00 बजे से आरंभ होता है जो रात्रि 10:00 बजे तक चलता था। प्रार्थना सभा के आयोजनकर्ता का कहना है इस प्रार्थना सभा में सभी स्वेच्छा से आते हैं, भजन करते हैं, परमेश्वर से प्रार्थना करते हैं। इस कार्यक्रम में बाहर से आये म्यूजिकल पार्टी के संगीत की धुन से लोग अच्छे प्रभावित हो रहे हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में फ्रांसिस मुर्मू, अर्जुन हांसदा, क्रिस्टोफर टुडू, जेवल सोरेन,गोपीन सोरेन सहित कई ग्रामीणजनों का योगदान रहा। 

कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन, प्रधान संपादक, बाँका, (बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें