ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। मामूली पारिवारिक विवाद में एक बुजुर्ग के जख्मी हो जाने का मामला सामने आया है। ताजा मामला बौंसी थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव का है। जहां मामूली पारिवारिक विवाद में एक बुजुर्ग को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है। इस संदर्भ में जख्मी बुजुर्ग रघुनंदन यादव की पत्नी सावित्री देवी ने बौंसी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है। प्राथमिकी में महिला ने बताया है कि, उनके पति अपने मवेशी को घर से निकाल कर अपने दरवाजे पर बांध रहे थे। उसी क्रम में उनका देवर नंदकिशोर यादव और तारणी यादव के द्वारा मवेशी नहीं बांधने की बात कहीं गई। जिसका विरोध करने के बाद गाली गलौज करते हुए
किया जाने लगा। शोरगुल होने पर जब पत्नी अपने पति को बचाने के लिए दौड़ी तो, दोनों व्यक्तियों के द्वारा उनके साथ भी मारपीट और गाली गलौज की गई। इसी दौरान पंकज यादव, रितेश यादव, विक्की कुमार यादव और विजय कुमार यादव के द्वारा वहां पहुंचकर गाली गलौज और मारपीट करने का कार्य किया जाने लगा। बीच-बचाव करने आए गोतनी तुलसी देवी और शकुंतला देवी के साथ भी मारपीट हुई। घटना की जानकारी मिलने के बाद बौंसी पुलिस के द्वारा जख्मी बुजुर्गों को उपचार के लिए देर रात रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर संजीव कुमार के द्वारा उपचार किया गया। उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए जख्मी बुजुर्ग को भागलपुर रेफर कर दिया गया। हालांकि बौंसी पुलिस के द्वारा महिला के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की पड़ताल आरंभ कर दी गई है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें