ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : वार्ड नं. 14 से जिला परिषद के भावी उम्मीदवार मनोज यादव टिंट नेताजी ने गोल्ड जीतने पर बेटी मनाली चौहान का गांव पहुंचने पर भव्य स्वागत किया।
रेवाड़ी जिले के गाँव कुण्डल निवासी मनाली चौहान सपुत्री अशोक चौहान ने हाल ही करनाल के कर्ण स्टेडियम में आयोजित हुए 33 वे नार्थ जॉन गेम में ट्रिपल जम्प में गोल्ड हासिल करते हुए गाँव का ही नही बल्कि अपने जिले का नाम रोशन किया है, बता दे कि 2 से 4 सितंबर तक होने वाले इस प्रतियोगिता में मनाली चौहान से रविवार को ट्रिपल जम्प में पहला स्थान प्राप्त कर गोल्ड हासिल किया है ! आज मनाली चौहान का रेवाड़ी वार्ड 14के भावी जिला परिषद उम्मीदवार भाई मनोज यादव टिंट ने खोरी बस स्टैंड पर पहुँचने पर उनका भव्य स्वागत किया व उज्जवल भविष्य की कामना के लिए आशिर्वाद दिया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें