ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी के माजरा गुरदास स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में नाटक के माध्यम से कुपोषण के प्रति जागरूक किया गया। सुपरवाइजर वंदना शर्मा ने बताया कि गर्भावस्था से ही गर्भवती महिला अगर पोष्टिक खाना खाए तो एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सकते है। कार्यक्रम के अंत में कुपोषण मुक्त हरियाणा की शपथ दिलाई गई।
हरी सब्जियां, फल, दालें, साबुत अनाज खाने समय पर जांच, पूर्ण टीकाकरण कराने के प्रति जागरूक किया गया। इसके अलावा हर माह बच्चे के ऊंचाई और वजन कराए ताकि बच्चे के स्वास्थ्य का पता चल सके। उपस्थित सदस्यों को घर में ही खाली जगह कैन, पुरानी बल्टियो, टब आदि में किचन गार्डन लगाने का आह्वान किया।
पोषण के प्रति जागरूक करने के लिए प्रभात फेरी निकाली गई। आंगनवाड़ी केंद्र में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उर्मिला, सुशीला, नीतू, कविता, राजबाला, बिमला रीना आदि उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें