ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। पूर्व मंत्री सह भाजपा विधायक रामनारायण मंडल शुक्रवार को पंजवारा बाजार पहुँचे जहाँ उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की एवं बाजारवासियों का हालचाल जाना।इस मौके पर सुखाड़ सहित कई मुद्दे पर चर्चा हुई। मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सुभाष साह, मुखिया भोला पासवान, भाजपा नेता रासमोहन ठाकुर, दिवाकर सिंह, धनंजय मांझी,उज्ज्वल सिन्हा, ललित किशोर सिंह, सुनील सिंह, दीपक मंडल, प्रेमलाल मांझी,महेश मण्डल, बाल किशोर भगत, सुबोध साह सहित अन्य मौजूद रहे। इसके पूर्व
विधायक श्री मंडल ने विक्रमपुर मोड़ स्थित गाँधी उच्च विद्यालय सबलपुर में आयोजित बैठक में शामिल होते हुए बैठक की अध्यक्षता की।मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सह प्रबंध समिति के सचिव विकास कुमार ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान विद्यालय में रात्रि प्रहरी की आवश्यकता,विद्यालय के प्लस टू भवन के निर्माण की जरूरत ,एवं विद्यालय के मौजदा भवन के रंग रोगन, बालकों के शौचालय निर्माण की आवश्यकता सहित कई समस्याओं पर समिति के सदस्यों के बीच चर्चा की गई। मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य शिक्षा प्रेमी दिवाकर सिंह, मनोज दास, विद्यालय के वरीय शिक्षक राजेश कुमार ,ध्रुव कुमार सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें