Godda News: हिंदी हमारी सांस्कृतिक विरासत है- ऋतुराज



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  हिन्दी दिवस सप्ताह के तहत स्थानीय हटिया चौक अवस्थित केन्द्रीय पुस्तकालय के सभागार में जोहार कलमकार मंच झारखण्ड की गोड्डा जिला शाखा द्वारा "विकासोन्मुख हिन्दी के समक्ष चुनौतियाँ" विषयक विचार गोष्ठी एवं कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सह संचालन मंच के जिलाध्यक्ष सुरजीत झा ने किया। अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि ऋतुराज ने कहा कि हिंदी हमारी सांस्कृतिक विरासत है, साथ ही हमारी अस्मिता की पहचान है। इसका संरक्षण व संवर्धन हमारा खुद का संरक्षण एवं संवर्धन है। विचार गोष्ठी के दौरान विषय प्रवेश करते हुए सर्वजीत झा "अन्तेवासी" ने कहा कि हिंदी अपनी उत्पत्ति काल से ही सतत विकासोन्मुख है। आज की तिथि में हमें विचार करने की जरूरत है कि इस विकास यात्रा में अपनी स्वयं की कितनी सहभागिता है। बतौर मुख्य वक्ता मंच संरक्षक शिवकुमार भगत ने कहा कि हिंदी को वैज्ञानिक शब्दावली की जरूरत है। तभी हिन्दी का अंग्रेजी के समानांतर फैलाव सम्भव हो पायेगा। डॉ. मौसम ठाकुर ने कहा कि हिन्दी राष्ट्र को एक सूत्र में बांधती है। यह सिर्फ एक भाषा नहीं वरन हमारी मातृभाषा है। गोष्ठी को इन वक्ताओं के अलावा युवा वक्ताओं में मिथिलेश कुमार, मो. फिरोज आलम सहित मीडिया से जुड़े दीपक कुमार, राघव मिश्रा एवं वैभव पाण्डेय ने सम्बोधित करते हुए हिंदी की प्रगति और चुनौतियों पर यथेष्ट प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दूसरे चरण में आयोजित कवि गोष्ठी में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ग़ज़लकार व ईसीएल राजमहल परियोजना के चीफ इंजीनियर सुशील ठाकुर "साहिल" की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतयों के अलावा ओमप्रकाश मंडल की चुटीली रचना "सुनकर मेरा माथा चकराया", मनोज कुमार 'राही' की "हिन्दी दिवस पर रोना आया", सुरजीत झा की "तुम हो तो" के अलावा डॉ. ब्रह्मदेव कुमार के गीत एवं फिरोज आलम के गजल को श्रोताओं ने खूब पसंद किया। कार्यक्रम के दौरान जहाँ डॉ. ब्रह्मदेव कुमार की लिखी शोध पुस्तक "डॉ. अमरेंद्र के काव्य में समकालीन यथार्थ" का लोकार्पण किया गया वहीं एसडीओ श्री ऋतुराज का केंद्रीय पुस्तकालय का जीर्णोद्धार किये जाने के लिए विशेष तौर पर आभार व्यक्त करते हुए अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ से अभिनंदन किया गया। धन्यवाद ज्ञापन लाइब्रेरियन विवेक कुमार ने किया। इस अवसर पर साहित्यप्रेमी मृत्युंजय झा, डॉ. विमल पाठक, अखिल कुमार झा, नरेंद्र कुमार गाँधी, आकाश कुमार, दीनू मंडल के अलावा पुस्तकालयकर्मियों में दीपेश कुमार रक्षित, हासिम अंसारी व मनीष साह सहित पुस्तकालय से जुड़े अनेक युवा नियमित पाठक उपस्थित थे।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Online Education