ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी थाना क्षेत्र के अचारज गांव निवासी ऑटो चालक को अज्ञात लोगों के द्वारा मारपीट कर थाना क्षेत्र के गुड़िया मोर समीप फेंक दिया गया। घटना शनिवार देर रात की बताई जाती है। हालांकि परिजनों को इसकी खबर रविवार की सुबह मिली। जिसके बाद अंतू साह के 40 वर्षीय पुत्र अशोक साह को परिजनों के द्वारा उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ मिथिलेश कुमार के द्वारा उपचार किया गया और बेहतर चिकित्सा के
जख्मी ऑटो ड्राइवर की पत्नी |
लिए जख्मी ऑटो चालक को भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया। जख्मी ऑटो चालक की पत्नी ने बताया कि, सुबह में सूचना मिलने पर गुड़िया मोर समीप आम के बगीचे से पति को उठाकर अस्पताल लाया गया है। ऑटो चालक के सर में गहरी चोट लगी है। जबकि उसका दाहिना हाथ भी तोड़ दिया गया है। हालांकि मारपीट क्यों की गई अब तक इसकी जानकारी परिजन नहीं दे पा रहे हैं और ना ही मारपीट करने वाले लोगों की शिनाख्त हो पाई है। परिजनों ने बताया कि, पुलिस को मामले से अवगत करा दिया जाएगा।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें