Ramgarh News: मुहर्रम पर्व के मद्देनजर जिला शांति समिति की बैठक आयोजित




ग्राम समाचार, रामगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट:-  आगामी मुहर्रम पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन हेतु बुधवार को जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में जिला शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने शांति समिति के सभी सदस्यों से पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की अपील की वहीं उन्होंने उनके क्षेत्रों में किसी भी प्रकार के विवाद, अफवाह आदि से नजदीकी थाना अथवा जिला प्रशासन को अवगत कराने की अपील की।शांति समिति की बैठक के दौरान सदस्यों ने मुहर्रम पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन हेतु अपने विभिन्न सुझाव जिला प्रशासन के समक्ष रखे जिस पर चर्चा के क्रम में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक में आवश्यक निर्देश दिए।उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक में मुहर्रम पर्व हेतु सभी लाइसेंस धारी अखाड़ों को अनिवार्य रूप से निर्धारित रास्तों का पालन करते हुए ही जुलूस आयोजित करने का निर्देश दिया। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि अगर किसी भी प्रकार से जुलूस के आयोजन के दौरान रूट बदला जाता है तो संबंधित अखाड़ा समिति पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी वहीं उन्होंने सभी अखाड़ों को अपने पूरे नियंत्रण में शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस आयोजित करने का निर्देश दिया।मौके पर उपायुक्त ने कहा कि त्योहारों के दौरान असामाजिक तत्वों का यह मकसद होता है कि किसी भी प्रकार से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ा जाए इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है ऐसे किसी भी असामाजिक तत्व के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी शांति समिति के सदस्यों, प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान रखने एवं किसी भी प्रकार की अफवाह सामने आने पर कार्रवाई करते हुए अफवाह फैलाने वाले के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।बैठक में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को उनके उनके थानों में जल्द से जल्द प्रशासनिक पदाधिकारियों की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक कर लेने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे यह सुनिश्चित करें कि शांति समिति की बैठक के दौरान सभी सदस्य बैठक में शामिल हो। बैठक में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने मुहर्रम पर्व के दौरान निर्धारित रास्तों से निकलने वाले जुलूस में आवश्यकतानुसार सीसीटीवी कैमरे व वीडियो ग्राफर के माध्यम से हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी प्रशासनिक एवं थाना प्रभारियों को उनके उनके क्षेत्रों में अभी से ही औचक वाहन जांच अभियान, अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया।मौके पर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को फ्लैग मार्च कर लोगों को मुहर्रम पर्व के दौरान शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों के खिलाफ धारा 107 के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी अधिकारियों को उनके उनके क्षेत्रों में स्थित मस्जिदों अन्य धार्मिक स्थलों का नियमित रूप से दौरा कर धार्मिक प्रतिनिधियों को निर्देशों के प्रति जानकारी देने का निर्देश दिया गया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, जिला स्तरीय प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों, थाना प्रभारियों, शांति समिति के सदस्यों सहित अन्य उपस्थित थे।

अमन राज के सौजन्य से:-

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें