ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोड्डा द्वारा जिला सदस्यता अभियान को लेकर योगिनी स्थान स्थित विवाह भवन में बैठक की गई। जिसमें सदस्यता अभियान को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। मौके पर उपस्थित अभाविप गोड्डा जिला संयोजक प्रीतम कुमार ने कहा कि इस वर्ष पूरे जिले में 5000 नए छात्रों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। यह अभियान 22 अगस्त से 10 सितंबर तक चलना है। जिले के सभी कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों, शैक्षणिक परिसरों इत्यादि में जाकर अधिक से अधिक छात्रों को विद्यार्थी परिषद से जोड़ा जाएगा। विद्यार्थी परिषद राष्ट्रवाद की विचारधारा को लेकर विद्यार्थियों के बीच शिक्षा, चरित्र व संस्कार के भाव को विकसित कर रहा है। इसलिए आज बड़ी संख्या में विद्यार्थी संगठन से जुड़ रहे हैं। इतिहास इस बात का गवाह है कि जब जब देश के विश्वविद्यालयों में विध्वंसकारी शक्तियों ने आगे बढ़ने की कोशिश की है। तब तब हमारे संगठन के कार्यकर्ताओं ने उन्हें ईट का जवाब पत्थर से देने का काम किया है। पथरगामा नगर मंत्री अंकित मिश्रा ने कहा कि शैक्षणिक परिसरों में छात्र-शिक्षक के लिए वर्षभर सक्रिय रहने वाला एकमात्र छात्र संगठन विद्यार्थी परिषद है। अभाविप ने अपने स्थापना काल से ही छात्रों के मन में राष्ट्र सर्वप्रथम के भाव को जागृत करते हुए छात्रों के बीच काम किया है। परिषद् का एक मात्र ध्येय है ज्ञान-शील-एकता। इस के मंत्र को धारण कर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर उन्हें एक जिम्मेदार युवा नागरिक बनाने का कार्य कर रही है। मौके पर गोड्डा नगर मंत्री अनंत कुमार झा, नगर सह मंत्री धीरज कुमार, प्रदीप ठाकुर, राजकरण भगत, आशीष कुमार महाराणा नगर सह मंत्री. गीतिश ठाकुर, दीपक रॉय, आयुष कुमार तिवारी, अतुल कुमार, विपुल दुबे, अभिषेक दुबे, सोनम कुमार, कुंदन पाल आदि मौजूद थे|
अमन राज:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें