ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- शनिवार की रात्रि 9:00 बजे के आसपास गोड्डा हटिया चौक के समीप सड़क दुर्घटना में मोनू कुमार साह की मौत नगर अस्पताल में इलाज के दरमियान हो गई| मिली जानकारी के अनुसार पथरगामा निवासी स्वर्गीय बांके बिहारी साह का दामाद सुरेश कुमार साह का द्वितीय पुत्र मोनू कुमार साह अपने मित्र पुतुल मोदी के साथ बाइक पर सवार होकर बासुकीनाथ जा रहा था उसी क्रम में हटिया चौक के पास पीछे से आ रही मालवाहक ट्रक ने धक्का मार दी |
धक्का इतनी जोरदार थी की मोनू ट्रक के साथ दूर घिसटता चला गया जबकि पुतुल मोदी बाई तरफ दूर जा गिरा | स्थानीय लोगों की मदद से मोनू को सदर अस्पताल पहुंचाया गया| ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने तुरंत उसकी प्राथमिक उपचार शुरू कर दी परंतु होनी को कुछ और मंजूर था इलाज के दरमियान ही मोनू की मौत हो गई| मोनू के बाएं हाथ पर ट्रक का चक्का चढ़ गया था और उसके सर में भी गंभीर चोट आई थी| दुर्घटना की सूचना पाते ही सदर थाना प्रभारी मुकेश पांडे सदल बल घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक को जप्त कर लिया| इसी बीच ट्रक का चालक और खलासी भागने में सफल रहा| दुर्घटना की सूचना पाकर मोनू के घरवाले रात में ही अस्पताल पहुंच गए थे| रविवार को पोस्टमार्टम के उपरांत मोनू के शव को घर वालों को सौंप दिया गया|
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें