ग्राम समाचार पंजवारा,बाराहाट,बांका। शुक्रवार को पंजवारा भेड़ामोड मुख्य मार्ग वैदाचक के समीप एक बाईक सवार ने साईकिल से पंजवारा हाई स्कूल जा रही रही छात्रा को टक्कर मार दिया। जिससे छात्रा और बाईक सवार युवक दोनों जख्मी हो गए । परिजनों के मदद से छात्रा को हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पंजवारा पहुॅचाया गया। जहाँ उसका प्राथमिक उपचार किया गया । वहीं बाईक सवार जख्मी युवक का ईलाज एक
प्राईवेट क्लीनिक में कराया गया । मौके पर पहुँची पंजवारा पुलिस द्वारा बाईक को जब्त कर लिया गया है । दुर्घटना में घायल हुई छात्रा कचमचिया विषहरी टोला के वशिष्ट सिंह की 15 वर्षीय पुत्री मनीषा कुमारी है। जो प्लस टू हाई स्कूल पंजवारा की नवम वर्ग की छात्रा है। जो साईकिल से अपने विद्यालय जा रही थी। वहीं बाईक सवार युवक ओम कुमार पिता चूल्हाय मांझी धोरैया थाना क्षेत्र के सीताचक का रहने वाला है।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें