ग्राम समाचार,चांदन,बांका। शुक्रवार 26 अगस्त को प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित पुरानी अस्पताल चांदन के सभागार में प्रखंड प्रमुख रविश कुमार व प्रभारी चिकित्सक डॉ एके सिन्हा के अघ्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठकर में आयुष्मान भारत जन योजना के अंतर्गत प्रस्ताव राशि का 75 प्रतिशत राशि अस्पताल के विकास में लगाये जाने,अस्पताल रंगरोगन, रोगियों को खिलाये जाने खाना में अनियमितता पाये जाने पर निर्धारित रूपये काट लिए जाने,प्रत्येक महीने रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित करने
सहित आदि पर प्रस्ताव पारित किया। साथ ही अस्पताल परिसर में जनरेटर सुविधा दुरुस्त रखने की बात कही। तत्पश्चात बैठक के दौरान प्रभारी चिकित्सक डॉ एके सिन्हा ने अस्पताल परिसर के मुख्य गेट के समीप पोखर से होने वाली दुर्घटनाएं से प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार को अवगत कराया। जहां उन्होंने इन समस्याओं को शीघ्र निदान कराने का आश्वासन दिया। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ऐके सिन्हा, स्वास्थ्य प्रबंधक डॉ यस राज, प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक संजय कुमार, स्थापना की बड़ा बाबू सुधीर कुमार ठाकुर, अकाउंटेंट संदीप कुमार डाटा ऑपरेटर प्रशांत कुमार, रोगी कल्याण समिति सदस्य शिरोमणि यादव सहित कई अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें