ग्राम समाचार,कटोरिया,बांका। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस निरीक्षक विपिन कुमार ने जयपुर थाना मे शुक्रवार को दो शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज कराया। दोनों फर्जी शिक्षक को अलग-अलग विद्यालय कार्यरत थे निगरानी विभाग के प्राथमिकी के बाद जयपुर थाना अध्यक्ष मुरली कुमार साह प्रोन्नत मध्य विद्यालय कानीबेल के शिक्षक चंद्र मोहन यादव एवं मध्य विद्यालय केरवार की शिक्षिका नीलम कुमारी को शनिवार को विद्यालय से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों शिक्षकों का मैट्रिक का अंकपत्र निगरानी विभाग द्वारा जांच करने पर फर्जी पाया गया था ।इसी आधार पर शुक्रवार को जयपुर थाना में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस निरीक्षक द्वारा शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी ।जिसको लेकर जयपुर थाना
अध्यक्ष ने कार्यवाही करते हुए दोनों फर्जी शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया । बता दें कि दोनों नियोजित शिक्षक 2006 से शिक्षक के पद पर कार्यरत थे । उल्लेखनीय है कि माननीय पटना उच्च न्यायालय ने कुछ वर्ष पहले फर्जी शिक्षकों को मौका देते हुए खुद से त्यागपत्र देने का अवसर दिया था, लेकिन कुछ फर्जी शिक्षक कोर्ट के आदेश का अवमनना करते हुए लगातार नौकरी कर रहे थे ।जो निगरानी जांच में मैट्रिक का अंकपत्र फर्जी पाया गया । इस आधार पर जयपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई ,और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया ।गिरफ्तारी के बाद फर्जी शिक्षकों में हड़कंप मचा है। सूत्रों की माने तो अभी और कई फर्जी शिक्षक कटोरिया प्रखंड में कार्यरत हैं। जो खुद से त्यागपत्र नहीं दे रहे हैं ।जिसमें ज्यादातर शिक्षक विकलांगता प्रमाण पत्र पर फर्जी तरीके से कार्यरत है।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें