Godda News: असामाजिक तत्वों ने माता दुर्गा की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया


ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- जिला मुख्यालय के बड़ी दुर्गा मंदिर में माता की प्रतिमा किसी असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद पूरी प्रशासन की टीम मंदिर परिसर में मुस्तैद है| मामले की जानकारी लेने के लिए, काफी संख्या में लोगों की भी भीड़ जुटी हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को बुलाया गया है। एक्सपर्ट टीम द्वारा मामले की हर पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है| वहीं जिले के लगभग सभी क्षेत्रों में यह खबर आग की तरह फैलने से लोग यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि यह हुआ कैसे और किसने किया है। शहर में इस घटना के बाद लगभग सभी दुकाने बंद है| लोगों ने नाराजगी और विरोध जताते हुए दुकानें नहीं खोली हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन द्वारा चौक चौराहों पर पुलिस की मुस्तैदी कर दी गई है|मामले को काफी बारीकी से खंगाला जा रहा है| इस घटना के बाबत नगर थाना में पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा और अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि फॉरेंसिक टीम की मदद से एक व्यक्ति का फुटप्रिंट और उंगलियों के निशान पाया गया है|


मंदिर के बगल के एक घर में लगे सीसीटीवी से एक संदिग्ध व्यक्ति की फोटो प्राप्त हुई है जिसे सब जगह सर्कुलेट कर दिया जाएगा| मंदिर से किसी भी किस्म की चोरी नहीं हुई है सिर्फ एक मूर्ति विखंडित है| और कुछ मूर्ति का स्थान परिवर्तन कर दिया गया है| बगल के एक किराना दुकान का सामान निकाल कर बाहर रख दिया गया है|ऐसा लग रहा है कि चोरी के नियत से इस घटना को अंजाम नहीं दिया गया है| कुछ दिन पहले भी रात में मंदिर में घंटा बजाने अथवा फाटक बजाने की घटना हो चुकी हैं| कुछ दिन पहले मंदिर से फोटो चोरी कर लिया गया था जिसे प्रबंध समिति द्वारा चिन्हित कर वापस ले लिया गया| बहुत जल्द जिले के तमाम मंदिरों के प्रबंधन समिति से वार्ता कर धार्मिक स्थल के सुरक्षा का प्रबंध कराया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसी घटना नहीं हो सके|

लोग पुलिस पर भरोसा रखें बहुत जल्द मामले पर से पर्दा उठा दिया जाएगा| उन्होंने कहा कि यह कोई सोची समझी साजिश प्रतीत नहीं हो रही है| नगर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है और नगर थाना प्रभारी मुकेश पांडे को अनुसंधान पदाधिकारी बनाया गया है| मंदिर परिसर में पुलिस अधीक्षक, एसडीपीओ, ए एस आई, नगर उपाध्यक्ष, मंदिर कमेटी के सदस्यगण साथ ही प्रशासनिक कुछ अधिकारी, फॉरेंसिक टीम इत्यादि मौजूद हैं।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें