Chandan News: जिला प्रशासन ने कॉवरियों के लिए निःस्वार्थ सेवा के लिए नालंदा जिला कांवरिया सेवा शिविर के कार्यकर्ताओं को दिया धन्यवाद

 ग्राम समाचार,चांदन,बांका: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर कांवरिया पथ पर नालंदा कांवरिया सेवा शिविर में विगत 10 वर्षों से हर हर महादेव का आवाज गूंज रही है बीते अंतिम सोमवारी के बीच एक दिन पूर्व रविवार को संध्या 9 बजे बांका जिला अधिकारी अंशुल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश ने कलहुआ मोड़ स्थित छपरिया धर्मशाला कटोरिया क्षेत्र अवस्थित नालंदा जिला कांवरिया सेवा शिविर का जायजा लिया। ज्ञात हो कि श्रावणी मेला प्रारंभ होते ही नालंदा जिला कांवरिया सेवा शिविर में कांवरियों को निःशुल्क सेवा किया जाता है।



 जिसे लेकर उपरोक्त पदाधिकारियों ने शिविर में आकर विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में आए सभी कांवरिया बम के साथ साथ पूरे नालंदा जिला वासियों के मन को प्रफुल्लित कर दिए। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सत्य प्रकाश का गृह जिला नालंदा होने के कारण शिविर में मौजूद सेवा दे रहे कार्यकर्ताओं को साधुवाद दिया। नालंदा जिला कांवरिया सेवा शिविर में जाति धर्म वर्ग से उठकर एकमात्र उद्देश्य सेवा भाव है जहां शिव भक्तों का निस्वार्थ भाव तन मन धन से सेवा करना ही शिविर के सभी कार्यकर्ताओं ने अपना धर्म समझते हैं। जानकारी के अनुसार इस शिविर का संचालन श्री प्रदीप कुमार जी के द्वारा किया गया है। जो विगत 10 वर्षों से अपना सेवा निस्वार्थ भाव से देते आ रहे हैं। विदित हो कि प्रदीप कुमार जी एक बिजनेसमैन के साथ-साथ अपने पंचायत का वर्तमान उप मुखिया भी है।  इस बार पूरे सावन महीने इस शिविर में जिनका महत्वपूर्ण योगदान रहा जिसमें मुख्य रूप से नालंदा जिले के हिलसा  निवासी जिला परिषद सदस्य श्री मंटू सिंह, मुखिया सुबोध कुमार, श्री नीतीश कुमार ग्राम पंचायत नानन्द प्रखंड के सिलाव निवासी सह चांदन प्रखंड के प्रखंड पर्यवेक्षक जितेंद्र वर्मा, मनोज कुमार, सुनील कुमार, भोला कुमार, के साथ-साथ टिंकू, विकास एवं गया के छोटू का रहा। इसके अलावा नालंदा जिला कांवरिया सेवा शिविर के सभी कार्यकर्ता तथा पंडाल निर्माता, रसोईया का काफी उत्कृष्टता एवं सराहनीय कार्य रहा। जिसे देख जिलाधिकारी अंशुल कुमार व पुलिस अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश ने सभी कार्यकर्ता को धन्यवाद दिया।


उमाकांत साह, संवाददाता, चांदन।

Share on Google Plus

Editor - सुनील कुमार

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें