Chandan News: अम्बेडकर प्रेरणा दल के बच्चों के बीच क्यूज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

 ग्राम समाचार,चांदन, बांका। 9 अगस्त 2022, ज्ञान भवन कड़वामारन। बिहार दलित विकास समिति के द्वारा प्रायोजित दलित मुक्ति मिशन के नेतृत्व में अम्बेडकर प्रेरणा दल के बच्चों के बीच क्यूज प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाबा साहब अम्बेडकर, दशरथ मांझी, पेरियार रामास्वामी नायकर, सावित्री बाई फुले, महात्मा गांधी, देश के प्रथम व वर्तमान राष्ट्रपति, देश के प्रथम व वर्तमान प्रधानमंत्री, बिहार राज्य के प्रथम व वर्तमान मुख्यमंत्री आदि अन्य महापुरुषों से संबंधित तथा 4-7 वर्ग के किताबें से संबंधित विषयगत प्रशन तथा खेल, संगीत से संबंधित वस्तुनिस्ट प्रश्नोत्तर में कुल 53 बच्चे शामिल हुए। 



इन शामिल बच्चों में जमुई जिला के झाझा एवं बांका जिला के चांदन प्रखंड के बिभिन्न गाँव/टोले के रहे हैं। कुल बच्चों को चार समूह में चार राउंड में प्रत्येक विषय से पाँच पाँच सवाल पूछे गये। प्रश्नोत्तरी के लिए 30 सेकेंड का समय रखा गया था। प्रश्नोत्तरी में कटपफ मार्कस भी रखा गया था। इस तरह कुसुमजोरी के सौरभ कुमार को प्रथम, नारायणडीह के मनीष कुमार को द्वितीय तथा गोवर्धा के पायल कुमारी को तृतीय श्रेणी उतीर्ण घोषित कर पुरुस्कृत किया गया। इस अवसर पर संस्था के निदेशक महेंद्र कुमार रौशन पटना से आये परीक्षक राजकुमार जी ने सभी बच्चों को धन्यवाद दिया और बताया कि दलित बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, इन्हें अवसर नहीं मिलती है इस कारण आगे नहीं बढ़ पाते हैं। आगे श्री रौशन ने बताया कि प्रत्येक माह में इस प्रकार के प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। यह बच्चे आगामी 22 अगस्त को पटना में राज्यस्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे।  कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता सुनीता देवी, सुमन कुमार, टिंकू कुमार, रानी शर्मा, कार्तिक दास युवा नेता दिपक कुमार, रंजीत कुमार, रामू ताती सहित कई अभिभावकों ने भाग लिया। अंत में सभी बच्चे संकल्प लिया कि नियमित विद्यालय जायेंगे, स्वध्यन करेंगे, प्रत्येक माह में 15 जी0के0 याद करेंगे, प्रत्येक माह में एक कविता या कहानी याद करेंगे, अम्बेडकर प्रेरणा दल के प्रत्येक माह में होने वाली दोनों बैठक में भाग लेंगे तथा साफ-सफाई रहेंगे और दूसरे को भी साफ-सफाई रहने की सलाह देंगे।


उमाकांत साह, संवाददाता, चांदन।

Share on Google Plus

Editor - सुनील कुमार

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें