ग्राम समाचार,चान्दन,बांका।चांदन थाना क्षेत्र के पेलवा (धरवाटीला) का मामला सामने आया है . जानकारी के अनुसार सुदामा देवी पति, कैलाश मंडल ससुराल चित्तौलोढिया, देवघर जिला निवासी ने अपने संजलि बहन पूनम देवी पर आरोप लगाते हुए चांदन थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
उन्होंने बताया कि मेरी संझली बहन पूनम देवी कुछ ना कुछ बहाना बनाकर मेरे पति कैलाश मंडल को अपने आवास ग्राम पेलवा (धरवाटीला) बुला लेती है तथा पूनम देवी अपने सौंदर्य रूप यौवन में फंसाकर मेरे पति को उलझा कर हमें आर्थिक रूप से कमजोर करते हुए पति सुख से वंचित कर दी है। सुदामा देवी ने बताया की हम अपनी बहन पूनम देवी को इस बात को लेकर विरोध करने पर हमें ही उल्टे धमकी दिया जाता है कि झूठ केस मुकदमा में तुम्हें पूरे परिवार को फंसा देंगे यहां तक की मेरा पति कैलाश मंडल भी मेरे साथ काफी मारपीट करती है। इस मामले को लेकर थाना अध्यक्ष नसीम खान ने बताया की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
उमाकांत साह, संवाददाता, चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें