ग्राम समाचार,चान्दन,बांका। प्रखंड मुख्यालय स्थित चांदन पंचायत सरकार भवन में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र के प्रतिनिधि प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना का एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।। आयोजन में उपस्थित जोगिंदर कुमार उद्योग प्रसार पदाधिकारी, जिला उद्योग केंद्र बांका द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना का विस्तृत रूप से चर्चा किया गया। तथा उन्होंने बताया कि इस योजना अंतर्गत सरकार द्वारा उत्पादन सेक्टर में 50 लाख एवं सेवा सेक्टर में 20 लाख रुपए देने
का प्रावधान है। शिविर का आयोजन चांदन पंचायत के मुखिया अनिल कुमार द्वारा किया गया। आयोजन में सैकड़ों बेरोजगार युवा ने भाग लिया तथा सभी युवाओं को जिला उद्योग केंद्र बांका कार्यालय अपने सभी कागजात के साथ 30 अगस्त तक बुलाया गया है, जो भी इच्छुक बेरोजगार युवा इस योजना का लाभ लेकर रोजगार सृजन करना चाहता है वह जिला उद्योग केंद्र, बांका कार्यालय में आकर 30 अगस्त तक अपना फॉर्म जमा करने की बात कहा गया। इस मौके पर चांदन पंचायत के सैकड़ों बेरोजगार युवक एवं ग्रामीण मौजूद थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें